{"_id":"694449a4569c678a920ea25e","slug":"police-searched-the-pond-for-the-idol-but-it-was-found-at-the-accuseds-house-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133817-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: तालाब में मूर्ति खंगालती रही पुलिस, मिली आरोपी के घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: तालाब में मूर्ति खंगालती रही पुलिस, मिली आरोपी के घर
विज्ञापन
फोटो18 एचएएमपी 16- डोला में रखी हनुमानजी की मूर्ति। संवाद
- फोटो : katra news
विज्ञापन
बिवांर (हमीरपुर)। बुधवार को कुन्हेटा चौकी क्षेत्र के न्यूरिया गांव में मंदिर से चोरी हुई हनुमान जी की मूर्ति को खोजने में पुलिस पूरे दिन हलकान रही। तालाब का हर कोना खंगाला, लेकिन सफलता नहीं मिली। बृहस्पतिवार को आरोपी युवक के घर में ही मूर्ति मिली। ग्रामीणों ने मूर्ति की मंदिर में दोबारा स्थापना कराई।
बुधवार के दिन मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने गांव के एक शख्स ने तालाब में मूर्ति को नहलाने के लिए डालने की बात कही। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तालाब में मूर्ति को खोजना शुरू किया। तालाब के चारों ओर से प्रयास किया लेकिन मूर्ति नहीं मिली। रात हो जाने पर पुलिस लौट गई। बृहस्पतिवार को पुलिस फिर गांव पहुंची और लगभग नौ बजे मंदबुद्धि से पूछताछ की। पुलिस उसके घर पहुंची और वहां पर खोजा तो मूर्ति अलमारी के पीछे रखी मिली।
चौकी इंचार्ज एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार के दिन आरोपी का पूरा घर छान मारा था लेकिन मूर्ति नहीं मिली थी और जब अलमारी हटाई तो विधिवत पूजा की हुई फूल मालाओं के साथ मूर्ति मिल गई। बताया जब आरोपी से पूछा तो उसने कहा कि हनुमान जी कह रहे थे, मुझे घर ले चलो तो ले आया।
वहीं मूर्ति मिलने के बाद गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति कन्हैया दीक्षित ने ग्रामीणों को बुलाकर मूर्ति के लिए डोला सजवाया और विधिवत मंदिर में पुनर्स्थापना करवाई। आरती पूजन के बाद जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
Trending Videos
बुधवार के दिन मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने गांव के एक शख्स ने तालाब में मूर्ति को नहलाने के लिए डालने की बात कही। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तालाब में मूर्ति को खोजना शुरू किया। तालाब के चारों ओर से प्रयास किया लेकिन मूर्ति नहीं मिली। रात हो जाने पर पुलिस लौट गई। बृहस्पतिवार को पुलिस फिर गांव पहुंची और लगभग नौ बजे मंदबुद्धि से पूछताछ की। पुलिस उसके घर पहुंची और वहां पर खोजा तो मूर्ति अलमारी के पीछे रखी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी इंचार्ज एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार के दिन आरोपी का पूरा घर छान मारा था लेकिन मूर्ति नहीं मिली थी और जब अलमारी हटाई तो विधिवत पूजा की हुई फूल मालाओं के साथ मूर्ति मिल गई। बताया जब आरोपी से पूछा तो उसने कहा कि हनुमान जी कह रहे थे, मुझे घर ले चलो तो ले आया।
वहीं मूर्ति मिलने के बाद गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति कन्हैया दीक्षित ने ग्रामीणों को बुलाकर मूर्ति के लिए डोला सजवाया और विधिवत मंदिर में पुनर्स्थापना करवाई। आरती पूजन के बाद जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
