{"_id":"697d0c6c87f726fa890502fe","slug":"uncle-stabs-nephew-in-front-of-liquor-shop-hamirpur-news-c-223-1-ham1014-135497-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: ठेके के सामने मामा ने भांजे को चाकू मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: ठेके के सामने मामा ने भांजे को चाकू मारा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के भिलांवा स्थित देशी शराब के सामने बृहस्पतिवार की शाम को दो युवकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि चाकू के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है दोनों युवक रिश्ते में चचेरे मामा-भांजा हैं।
कोतवाली अन्तर्गत मेरापुर मोहल्ला निवासी बृजेश वर्मा (27) भिलावां मोहल्ला स्थित देसी शराब के ठेके के पास चखना की स्टॉल लगाता है। बृहस्पतिवार की शाम सात बजे मेरापुर मोहल्ला निवासी दीपक (22) वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर मामा बृजेश के साथ गाली-गलौज करने लगा। दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप रहा कि मामा बृजेश ने दुकान से चाकू उठाकर भांजा दीपक के सिर पर प्रहार कर दिया। हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Trending Videos
कोतवाली अन्तर्गत मेरापुर मोहल्ला निवासी बृजेश वर्मा (27) भिलावां मोहल्ला स्थित देसी शराब के ठेके के पास चखना की स्टॉल लगाता है। बृहस्पतिवार की शाम सात बजे मेरापुर मोहल्ला निवासी दीपक (22) वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर मामा बृजेश के साथ गाली-गलौज करने लगा। दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप रहा कि मामा बृजेश ने दुकान से चाकू उठाकर भांजा दीपक के सिर पर प्रहार कर दिया। हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
