{"_id":"681cead4ba73fb1ad70f1c31","slug":"27-milk-committe-will-start-hapur-news-c-135-1-hpr1005-124098-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 27 निष्क्रिय दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 27 निष्क्रिय दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 08 May 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हापुड़। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के सभागार में हुई, जिसमें निष्क्रिय दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए।
डीएम अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के प्रतिनिधि ने बताया कि जनपद में 112 दुग्ध समिति पंजीकृत हैं, जिनमें से 27 समिति निष्क्रिय है। दुग्ध विभाग को लक्ष्य के अनुसार 14 दुग्ध समिति नई बनाने और निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने के निर्देश डीएम ने दिए।
सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि जनपद में चार मत्स्य सहकारी समिति पंजीकृत हैं और सहकारी समिति वैट में पीर नगर ग्राम में पट्टा आवंटन के बाद स्वीकृति पत्र नहीं मिला है।
डीएम ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को उनकी ओर से पत्र प्रेषण के लिए निर्देश दिए। एआर कोपरेटिव ने बताया कि जनपद में 36 बी-पैक्स संचालित है और भारत सरकार की ओर से 15 नयी बी-पैक्स बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष सात नयी बी-पैक्स का पंजीकरण हो गया है। शेष आठ नई समितियों का गठन इस वर्ष होगा। सहकारी समितियों द्वारा त्रैमासिक आधार पर किसी प्राइवेट ऑडिटर से ऑडिट कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में कई अधिकारियों को बिना कारण से बुलाने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएम अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के प्रतिनिधि ने बताया कि जनपद में 112 दुग्ध समिति पंजीकृत हैं, जिनमें से 27 समिति निष्क्रिय है। दुग्ध विभाग को लक्ष्य के अनुसार 14 दुग्ध समिति नई बनाने और निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने के निर्देश डीएम ने दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि जनपद में चार मत्स्य सहकारी समिति पंजीकृत हैं और सहकारी समिति वैट में पीर नगर ग्राम में पट्टा आवंटन के बाद स्वीकृति पत्र नहीं मिला है।
डीएम ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को उनकी ओर से पत्र प्रेषण के लिए निर्देश दिए। एआर कोपरेटिव ने बताया कि जनपद में 36 बी-पैक्स संचालित है और भारत सरकार की ओर से 15 नयी बी-पैक्स बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष सात नयी बी-पैक्स का पंजीकरण हो गया है। शेष आठ नई समितियों का गठन इस वर्ष होगा। सहकारी समितियों द्वारा त्रैमासिक आधार पर किसी प्राइवेट ऑडिटर से ऑडिट कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में कई अधिकारियों को बिना कारण से बुलाने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार उपस्थित रहे।