{"_id":"681ce983fccacb8f960589d4","slug":"40-pole-drop-hapur-news-c-135-1-hpr1002-124083-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: आंधी बारिश में गिरे 40 खंभे, बाइक सवार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: आंधी बारिश में गिरे 40 खंभे, बाइक सवार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 08 May 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हापुड़। आंधी और बरसात से जिलेभर में 40 से ज्यादा खंभे गिर गए, रातभर 30 से ज्यादा गांवों की सप्लाई बाधित रही। शहरी क्षेत्र में भी आपूर्ति गुल रही। कई फीडर दोपहर तक चालू किए जा सके। इस दौरान कुचेसर चौपला निवासी एक व्यक्ति खंभा गिरने से तारों की चपेट में आकर घायल हो गया।
बुधवार शाम को तेज बारिश और आंधी शुरू हो गई, पूरे जिले की सप्लाई इस दौरान बाधित हो गई। जगह जगह तार टूटे, पेड़ की शाखाएं लाइन पर गिर गई, 40 से ज्यादा खंभे भी टूट गए। जसरूपनगर बिजलीघर से जुड़े गांव पांची की सप्लाई पूरी रात नहीं आ सकी। कैली फीडर की आपूर्ति भी रात करीब साढ़े दस बजे चालू हो सकी।
धीरखेड़ा औद्योगिक बिजलीघर की आपूर्ति बाधित होने पर उसे अतराड़ा से जोड़कर किसी तरह चलाया गया। इसके अलावा धीरखेड़ा ग्रामीण, जसरूपनगर, कैली, मोदीनगर रोड, उबारपुर, वझीलपुर समेत कई बिजलीघर की सप्लाई रात में काफी समय तक प्रभावित रही।
जगह-जगह खंभे टूटने के कारण रात में आपूर्ति बहाल नहीं कराई जा सकी। बृहस्पतिवार में दोपहर दो बजे तक फीडर पूरी तरह चालू हो सके। सबसे ज्यादा नुकसान उपखंड क्षेत्र द्वितीय में हुआ। यहां कई खंभे चकनाचूर हो गए, जिनके स्थान पर नए खंभे लगाकर आपूर्ति बहाल करानी पड़ी। उधर, कुचेसर चौपला निवासी मोमीन पुत्र इकरामुद्दीन बाइक पर जाते समय तार की चपेट में आकर घायल हो गया। 11केवी की लाइन से उसे गंभीर चोट लगी। जबकि सतबीर सिंह ने जेई और एसडीओ को खंभा गिरने की सूचना भी दी थी।
कोट -ृ
तेज आंधी और बारिश के कारण सप्लाई बाधित हो गई थी। टूटे खंभे बदलवाकर फीडरों की सप्लाई चालू करा दी गई है।-- एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार शाम को तेज बारिश और आंधी शुरू हो गई, पूरे जिले की सप्लाई इस दौरान बाधित हो गई। जगह जगह तार टूटे, पेड़ की शाखाएं लाइन पर गिर गई, 40 से ज्यादा खंभे भी टूट गए। जसरूपनगर बिजलीघर से जुड़े गांव पांची की सप्लाई पूरी रात नहीं आ सकी। कैली फीडर की आपूर्ति भी रात करीब साढ़े दस बजे चालू हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धीरखेड़ा औद्योगिक बिजलीघर की आपूर्ति बाधित होने पर उसे अतराड़ा से जोड़कर किसी तरह चलाया गया। इसके अलावा धीरखेड़ा ग्रामीण, जसरूपनगर, कैली, मोदीनगर रोड, उबारपुर, वझीलपुर समेत कई बिजलीघर की सप्लाई रात में काफी समय तक प्रभावित रही।
जगह-जगह खंभे टूटने के कारण रात में आपूर्ति बहाल नहीं कराई जा सकी। बृहस्पतिवार में दोपहर दो बजे तक फीडर पूरी तरह चालू हो सके। सबसे ज्यादा नुकसान उपखंड क्षेत्र द्वितीय में हुआ। यहां कई खंभे चकनाचूर हो गए, जिनके स्थान पर नए खंभे लगाकर आपूर्ति बहाल करानी पड़ी। उधर, कुचेसर चौपला निवासी मोमीन पुत्र इकरामुद्दीन बाइक पर जाते समय तार की चपेट में आकर घायल हो गया। 11केवी की लाइन से उसे गंभीर चोट लगी। जबकि सतबीर सिंह ने जेई और एसडीओ को खंभा गिरने की सूचना भी दी थी।
कोट -ृ
तेज आंधी और बारिश के कारण सप्लाई बाधित हो गई थी। टूटे खंभे बदलवाकर फीडरों की सप्लाई चालू करा दी गई है।