{"_id":"6952accfd0041fd11006ac5d","slug":"8730-application-recieved-hapur-news-c-135-1-hpr1005-134879-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: अनंतिम मतदाता सूची पर 8730 आपत्तियां दर्ज, आज आखिरी मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: अनंतिम मतदाता सूची पर 8730 आपत्तियां दर्ज, आज आखिरी मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के बाद जारी हुई अनंतिम मतदाता सूची पर पिछले दो दिनों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दावे और आपत्तियां दर्ज कराई है। सोमवार तक हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 8730 ने नाम जुड़वाने (परिवर्धन), संशोधन और विलोपन (नाम कटवाने) के लिए फॉर्म भरकर जमा किए हैं। वहीं, मंगलवार (आज) को दावे और आपत्ति के लिए अंतिम दिन रहेगा। चुनाव के लिए 23 दिसंबर को 7,59, 092 मतदाताओं की अनंतिम सूची जारी हुई थी।
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होने हैं। इससे पहले 23 दिसंबर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सीडीओ हिमांशु गौतम के आदेश पर जिले के सभी बूथों पर बीएलओ और सुपरवाइजर ने अनंतिम मतदाता सूची चस्पा की थी। साथ ही लोगों से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज करने के लिए समय दिया था। शुरुआत के दो दिनों में आपत्ति करने वालों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन 28 और 29 दिसंबर को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आपत्तियां दर्ज की है। हालांकि, अभी मंगलवार (आज) का समय और शेष है। ऐसे में आपत्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। सोमवार तक तीनों तहसीलों में परिवर्धन के लिए 3514, संशोधन के लिए 415, विलोपन के लिए 4403 ने अलग-अलग फार्म भरकर जमा किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दावे एवं आपत्तियों के लिए मंगलवार (आज) का समय शेष है। लोग लगातार संबंधित आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण भी जल्द कराया जाएगा।
जिले में सोमवार तक आए दावे और आपत्ति
तहसील क्षेत्र परिवर्धन के लिए संशोधन विलोपन कुल
हापुड़ 1019 80 246 1345
गढ़मुक्तेश्वर 1652 255 785 2692
धौलाना 843 82 366 1291
Trending Videos
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होने हैं। इससे पहले 23 दिसंबर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सीडीओ हिमांशु गौतम के आदेश पर जिले के सभी बूथों पर बीएलओ और सुपरवाइजर ने अनंतिम मतदाता सूची चस्पा की थी। साथ ही लोगों से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज करने के लिए समय दिया था। शुरुआत के दो दिनों में आपत्ति करने वालों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन 28 और 29 दिसंबर को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आपत्तियां दर्ज की है। हालांकि, अभी मंगलवार (आज) का समय और शेष है। ऐसे में आपत्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। सोमवार तक तीनों तहसीलों में परिवर्धन के लिए 3514, संशोधन के लिए 415, विलोपन के लिए 4403 ने अलग-अलग फार्म भरकर जमा किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दावे एवं आपत्तियों के लिए मंगलवार (आज) का समय शेष है। लोग लगातार संबंधित आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण भी जल्द कराया जाएगा।
जिले में सोमवार तक आए दावे और आपत्ति
तहसील क्षेत्र परिवर्धन के लिए संशोधन विलोपन कुल
हापुड़ 1019 80 246 1345
गढ़मुक्तेश्वर 1652 255 785 2692
धौलाना 843 82 366 1291
