बच्चा चुराने वाली लेडी साथी संग अरेस्ट: भीख मांग रहे हारुन को बाइक पर बैठकर ले गए, गर्म कपड़े का दिया था लालच
पुलिस ने बताया कि यह दोनों बच्चे को बेचने की फिराक में थे। महिला का नाम बरखा और इसके साथी की पहचान शिवा निवासी भीमनगर के तौर पर हुई है।
विस्तार
यूपी के हापुड़ से तीन साल के बच्चे के अपरहण के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बच्चे की अपरहण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। आरोपियों ने बच्चे को गर्म कपड़े दिलाने के बहाने बाइक सवार महिला और युवक ने मासूम बच्चे का अपरहण किया था।
बच्चे को बेचने के फिराक में थे दोनों
पुलिस ने बताया कि यह दोनों बच्चे को बेचने की फिराक में थे। महिला का नाम बरखा और इसके साथी की पहचान शिवा निवासी भीमनगर के तौर पर हुई है। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया है।
ये है मामला
बीते शुक्रवार (26 दिसंबर) को हापुड़ के सबसे व्यस्त तहसील चौपले से ये दोनों भीख मांगने वाले एक तीन साल के हारुन को लेकर फरार हो गए थे। बच्चे के बड़े भाई के अनुसार युवक युवती उसे और उसके मासूम को चिप्स दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गए थे और उसे वापस छोड़कर छोटे भाई को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अब खुलासा किया है कि इन्होंने बच्चे को गर्म कपड़े दिलाने की बात कही थी।
हारुन की मां और बड़ा भाई मांगते हैं भीख
मूलरूप से कासंगज जिला निवासी हसीना ने बताया कि वह काफी समय से हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहती है। वह और उसका बड़ा बेटा मोहब्बत और तीन साल का छोटा बेटा हारुन तहसील चौपले के आसपास भीख मांगने का काम करता है।
