सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   ganga expressway 99 percent work done

Hapur News: गंगा एक्सप्रेसवे का 99 फीसदी काम पूरा, जनवरी में होगा ट्रायल

संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़ Updated Mon, 29 Dec 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन
ganga expressway 99 percent work done
विज्ञापन
हापुड़। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 99 फीसदी पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था एलएंडटी अगले माह 15 जनवरी तक इसे यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) और आईआरबी इंफ्रा कंपनी को हैंडओवर कर देगी। एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने सर्वे पूरा कर लिया है। शासन स्तर से ट्रायल के लिए तारीख और समय मांगा गया है। हालांकि, जनवरी में ही ट्रायल कराकर आमजन के लिए इसे खोलने की तैयारी है।
Trending Videos

मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे जिले के 29 गांवों से होकर गुजर रहा है। करीब 650 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के बनने से कई जिलों के लिए आवागमन मात्र चंद घंटों में ही पूरा हो जाएगा। अभी मेरठ से प्रयागराज तक पहुंचने में करीब 11 से 12 घंटे लगते हैं। इस एक्सप्रेसवे से केवल छह से सात घंटे में लोग मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

वर्तमान में कुछ स्थानों पर उतार-चढ़ाव पर मिट्टी भराव, सर्विस रोड का निर्माण और संकेतक लगाने का कार्य शेष रह गया था, इसी सप्ताह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। एलएंडटी अगले माह 15 जनवरी तक इसे यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) और आईआरबी इंफ्रा कंपनी को हैंडओवर कर देगी। ट्रायल पूरा करने के बाद इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

29 गांवों में 8164 हेक्टेयर भूमि पर हुआ निर्माण --
यह एक्सप्रेसवे हापुड़ तहसील के सात और गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 22 गांवों की करीब 8164 हेक्टेयर भूमि से होकर गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं निगरानी कर रहे हैं। जिससे कि वर्ष 2026 में प्रदेशवासियों को यह बड़ी परियोजना सौंपी जा सके।
----
अधूरे निर्माण के कारण अटका है ट्रायल

एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति अधिक रहेगी। ऐसे में अधूरे निर्माण कार्यों के बीच ट्रायल भी नहीं कराया जा सकता है। हालांकि, एलएंडटी कंपनी के अधिकारी इसका सर्वे कर चुके हैं। कुछ जगहों पर गड्ढे व उसका समतल सरफेस, डिवाइडरों व संकेतकों की स्थिति, उतार-चढ़ाव का काम पूरा होना है। ट्रायल से पहले अधिकारी इन कमियों को दूर करने में लगे हैं।


जिले के इन गांवों से होकर गुजर रहा एक्सप्रेस वे
तहसील हापुड़ : आगापुर सराय, गोहरा आलमगीरपुर, मुरादपुर अल्लीपुर, औरंगाबाद, माधापुर मौज्जमपुर, हाजीपुर, उदयपुर शामिल हैं। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव दत्तियाना, पीरनगर, हिम्मतपुर, राजपुर, सिंभावली फरीदपुर, सिखेड़ा मुरादाबाद, मुरादपुर, बंगोली, आलापुर, किरावली बांगर, शंकराटीला, सिंगनपुर, बहादुरगढ़, आलमनगर बांगर, बरारी, भैना सदरपुर, चुचावली, जखेड़ा रहमतपुर, चांदनेर, वहापुर ठेरा, भदस्याना, रजापुर गांव से एक्सप्रेसवे होकर गुजर रहा है।


कोट -
जिले में एक्सप्रेसवे का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में कार्य 100 प्रतिशत पूरा कराकर यूपीडा व आईआरबी इंफ्रा कंपनी को इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। विभागीय तौर पर ट्रायल के लिए तारीख और समय मांगा गया है। - नारायण गुप्ता, जीएम, गंगा एक्सप्रेस-वे
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed