{"_id":"6973b3b49128dc76650766c7","slug":"a-defaulter-of-over-rs-9-lakh-was-arrested-for-evading-stamp-duty-hapur-news-c-135-1-hpr1001-136128-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: स्टांप ड्यूटी चोरी पर नौ लाख से अधिक का बकायेदार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: स्टांप ड्यूटी चोरी पर नौ लाख से अधिक का बकायेदार गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
धौलाना। क्षेत्र के गांव पिपलैडा में प्लॉट क्रय-विक्रय के दौरान की गई स्टांप ड्यूटी चोरी के एक मामले में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नौ लाख रुपये से अधिक के बकायेदार को तहसील परिसर से गिरफ्तार करवाकर जेल भिजवा दिया है।
नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत एआईजी स्टांप कार्यालय में दर्ज कराई गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन के निर्देश पर विस्तृत जांच कराई गई।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्लॉट की खरीद के समय वास्तविक मूल्य छिपाकर स्टांप ड्यूटी की चोरी की गई थी।
जांच में दोषी पाए गए व्यक्ति की पहचान फरियाद मूल निवासी गांव रसूलपुर सिकरोड़ा एवं वर्तमान निवासी ग्राम पिपलैडा के रूप में हुई। जांच के बाद उसके ऊपर कुल 9,44,750 रुपये की स्टांप ड्यूटी बतौर बकाया निर्धारित की गई थी।
बताया गया कि बीते करीब आठ महीनों से संबंधित व्यक्ति को बकाया धनराशि जमा कराने के लिए नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन उसके द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही थी।
बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद जब बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो शुक्रवार को राजस्व विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे गिरफ्तार करावा लिया।
Trending Videos
नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत एआईजी स्टांप कार्यालय में दर्ज कराई गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन के निर्देश पर विस्तृत जांच कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्लॉट की खरीद के समय वास्तविक मूल्य छिपाकर स्टांप ड्यूटी की चोरी की गई थी।
जांच में दोषी पाए गए व्यक्ति की पहचान फरियाद मूल निवासी गांव रसूलपुर सिकरोड़ा एवं वर्तमान निवासी ग्राम पिपलैडा के रूप में हुई। जांच के बाद उसके ऊपर कुल 9,44,750 रुपये की स्टांप ड्यूटी बतौर बकाया निर्धारित की गई थी।
बताया गया कि बीते करीब आठ महीनों से संबंधित व्यक्ति को बकाया धनराशि जमा कराने के लिए नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन उसके द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही थी।
बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद जब बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो शुक्रवार को राजस्व विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे गिरफ्तार करावा लिया।
