{"_id":"68c451773f158f759900aeaf","slug":"a-woman-jumped-into-the-ganges-due-to-domestic-strife-hapur-news-c-306-1-gha1001-117331-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: गृह क्लेश में महिला ने गंगा में लगाई छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: गृह क्लेश में महिला ने गंगा में लगाई छलांग
विज्ञापन

विज्ञापन
ब्रजघाट। महिला ने गृह क्लेश के चलते शुक्रवार को गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने बचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनाें को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार हापुड़ के गांव दस्तोई निवासी उर्मिला शुक्रवार की दोपहर हापुड़ से ऑटो से गंगा पुल पर उतरीं थी। इसके बाद वे काफी देर तक पुल और हाईवे के किनारे पर टहलती रहीं, फिर सीढ़ियां उतरकर आरती प्लेटफार्म पर पहुंच गईं। वहां पर काफी देर तक सीढ़ी पर बैठी रहीं। कुछ ही देर बाद वह तट पर पहुंचीं और नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी।
महिला को कूदता देखकर गोताखोर बंटी, भोलू और शौराज मोटरबोट से पहुंच गए और सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो उर्मिला ने बताया कि बेटा उन्हें आए दिन परेशान करता रहता है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने परिजनों को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों को भी पुलिस ने समझाया और दोबारा परेशान करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार हापुड़ के गांव दस्तोई निवासी उर्मिला शुक्रवार की दोपहर हापुड़ से ऑटो से गंगा पुल पर उतरीं थी। इसके बाद वे काफी देर तक पुल और हाईवे के किनारे पर टहलती रहीं, फिर सीढ़ियां उतरकर आरती प्लेटफार्म पर पहुंच गईं। वहां पर काफी देर तक सीढ़ी पर बैठी रहीं। कुछ ही देर बाद वह तट पर पहुंचीं और नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला को कूदता देखकर गोताखोर बंटी, भोलू और शौराज मोटरबोट से पहुंच गए और सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो उर्मिला ने बताया कि बेटा उन्हें आए दिन परेशान करता रहता है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने परिजनों को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों को भी पुलिस ने समझाया और दोबारा परेशान करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।