{"_id":"6914bb7ba54cad80b60cdc06","slug":"agreements-started-after-four-days-the-server-ran-intermittently-hapur-news-c-135-1-hpr1005-132747-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: चार दिन बाद शुरू हुए बैनामे, रुक-रुककर चला सर्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: चार दिन बाद शुरू हुए बैनामे, रुक-रुककर चला सर्वर
विज्ञापन
रजिस्ट्री कार्यालय में रिजस्ट्री कराते लोग। संवाद
विज्ञापन
हापुड़। चार दिन बाद बुधवार को जिले में जमीनों के बैनामे शुरू हुए लेकिन सर्वर के रुक-रुककर चलने के कारण लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इस कारण पांच मिनट में बैनामा कराने की प्रक्रिया में करीब 30 मिनट तक का समय लगा। पूरे जिले में करीब 50 बैनामे ही हो सके, जबकि आम दिनों में यह संख्या 110 से अधिक होती है।
बीती आठ से 11 नवंबर तक स्टांप एवं रजिस्ट्री विभाग का सर्वर अपग्रेड होने के कारण बंद रहा था। इस कारण बैनामे नहीं हुए थे। इसे लेकर पूर्व में ही आदेश जारी कर जानकारी दे दी गई थी। सर्वर की समस्या को देखते हुए महानिरीक्षक निबंधन ने चार दिन के लिए ऑनलाइन लेखपत्र (बैनामा) पंजीकरण व अन्य आवेदनों के कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया था। इस बीच उप निबंधक कार्यालयों में बैनामा पंजीकरण का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा।
चार दिन बैनामे न होने से स्टांप विभाग को भी करीब 50 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार की सुबह से बैनामे होंगे, लेकिन जब लोगों ने स्लॉट लेने के लिए आवेदन किया तो प्रक्रिया को पूरा करने में 30 मिनट तक लग रहे थे। इस कारण बैनामा कराने के लिए स्लॉट तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो सके।
मामले में एआईजी स्टांप सुनील कुमार ने बताया कि सर्वर अपग्रेड होने के कारण ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रही थीं। बुधवार को भी सर्वर ने सही प्रकार से काम नहीं किया। इस कारण स्लॉट तक बुक करने में लोगों को परेशानी हुई है। मुख्यालय पर सर्वर को लेकर काम चल रहा है। बुधवार को सदर तहसील में मात्र 15 बैनामे हो सके हैं।
Trending Videos
बीती आठ से 11 नवंबर तक स्टांप एवं रजिस्ट्री विभाग का सर्वर अपग्रेड होने के कारण बंद रहा था। इस कारण बैनामे नहीं हुए थे। इसे लेकर पूर्व में ही आदेश जारी कर जानकारी दे दी गई थी। सर्वर की समस्या को देखते हुए महानिरीक्षक निबंधन ने चार दिन के लिए ऑनलाइन लेखपत्र (बैनामा) पंजीकरण व अन्य आवेदनों के कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया था। इस बीच उप निबंधक कार्यालयों में बैनामा पंजीकरण का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार दिन बैनामे न होने से स्टांप विभाग को भी करीब 50 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार की सुबह से बैनामे होंगे, लेकिन जब लोगों ने स्लॉट लेने के लिए आवेदन किया तो प्रक्रिया को पूरा करने में 30 मिनट तक लग रहे थे। इस कारण बैनामा कराने के लिए स्लॉट तक आसानी से उपलब्ध नहीं हो सके।
मामले में एआईजी स्टांप सुनील कुमार ने बताया कि सर्वर अपग्रेड होने के कारण ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रही थीं। बुधवार को भी सर्वर ने सही प्रकार से काम नहीं किया। इस कारण स्लॉट तक बुक करने में लोगों को परेशानी हुई है। मुख्यालय पर सर्वर को लेकर काम चल रहा है। बुधवार को सदर तहसील में मात्र 15 बैनामे हो सके हैं।