{"_id":"67b60ef6620d81ae6606a411","slug":"bike-theft-hapur-news-c-135-1-hpr1001-120584-2025-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दुर्घटना में युवक घायल, बाइक उठाकर ले गया चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दुर्घटना में युवक घायल, बाइक उठाकर ले गया चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 19 Feb 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हापुड़। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की एक चोर बाइक चोरी करके ले गया। मामला 22 फरवरी 2024 का है, युवक ने एक साल बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिला मुजफ्फरनगर के गांव सिखेड़ा निवासी गौतम राणा ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को वह किसी काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर हापुड़ आए थे। रेलवे रोड से जाते वक्त अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिस और लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब उन्हें होश आया तो उनकी बाइक का कुछ अता पता नहीं चला। कोई चोर हादसे के बाद उनकी बाइक लेकर चंपत हो गया।
रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर पुुलिस ने उसे कोतवाली से भेज दिया। लेकिन, रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रिपोर्ट दर्ज न होने की जानकारी पर उन्होंने मंगलवार को दोबारा तहरीर दी। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई।

Trending Videos
जिला मुजफ्फरनगर के गांव सिखेड़ा निवासी गौतम राणा ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को वह किसी काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर हापुड़ आए थे। रेलवे रोड से जाते वक्त अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिस और लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब उन्हें होश आया तो उनकी बाइक का कुछ अता पता नहीं चला। कोई चोर हादसे के बाद उनकी बाइक लेकर चंपत हो गया।
रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर पुुलिस ने उसे कोतवाली से भेज दिया। लेकिन, रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रिपोर्ट दर्ज न होने की जानकारी पर उन्होंने मंगलवार को दोबारा तहरीर दी। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन