{"_id":"697a3b84b0f0a600f20462f4","slug":"chemical-truck-fell-down-hapur-news-c-306-1-gha1001-119959-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: केमिकल से भरा ट्रक तालाब में पलटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: केमिकल से भरा ट्रक तालाब में पलटा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। स्याना की तरफ से गढ़ आ रहा केमिकल से भरा ट्रक बुधवार की शाम अचानक अनियंत्रित हो गया और सदरपुर गांव के पास सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक के तालाब में गिरने के बावजूद कोई बड़ा नुकसान और केमिकल का रिसाव नहीं हुआ।
ट्रक चालक सत्येंद्र अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्रक सीधे तालाब में जा समाया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे चालक सत्येंद्र और क्लीनर शंकर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है। ट्रक के तालाब में गिरने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, क्योंकि ट्रक केमिकल से भरा हुआ था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार का केमिकल रिसाव नहीं हुआ। पुलिस ने एहतियातन मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी और लोगों को तालाब के पास जाने से रोका। घटना की सूचना मिलते ही ट्रक स्वामी भी मौके पर पहुंच गए।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस और ट्रक स्वामी द्वारा वाहन को तालाब से बाहर निकलवा लिया गया है। प्रथम दृष्टया हादसा चालक के नियंत्रण खोने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
ट्रक चालक सत्येंद्र अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्रक सीधे तालाब में जा समाया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे चालक सत्येंद्र और क्लीनर शंकर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है। ट्रक के तालाब में गिरने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, क्योंकि ट्रक केमिकल से भरा हुआ था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार का केमिकल रिसाव नहीं हुआ। पुलिस ने एहतियातन मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी और लोगों को तालाब के पास जाने से रोका। घटना की सूचना मिलते ही ट्रक स्वामी भी मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस और ट्रक स्वामी द्वारा वाहन को तालाब से बाहर निकलवा लिया गया है। प्रथम दृष्टया हादसा चालक के नियंत्रण खोने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।
