{"_id":"692818bcd32b8466f0032712","slug":"cremation-of-plastic-effigy-instead-of-dead-body-in-hapur-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शव की जगह प्लास्टिक के पुतले का अंतिम संस्कार: लकड़ियां सजाकर तैयार की चिता; कफन हटाकर देखा तो सब हैरान; Video","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शव की जगह प्लास्टिक के पुतले का अंतिम संस्कार: लकड़ियां सजाकर तैयार की चिता; कफन हटाकर देखा तो सब हैरान; Video
अमर उजाला नेटवर्क, ब्रजघाट (हापुड़)
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:09 PM IST
सार
हापुड़ के गढ़ में दो युवक शव की जगह पुतले का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। लोगों ने जब चिता से कपड़ा हटाकर देखा तो शव की जगह प्लास्टिक का पुतला मिला। दो युवक हिरासत में लिए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
शव की जगह मिला प्लास्टिक का पुतला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गुरुवार दोपहर दो युवक एक कार में शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। घाट पर उन्होंने लकड़ियां सजाकर चिता तैयार की और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही करने वाले थे कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को कुछ शक हुआ।
शक के बाद कुछ लोगों ने कफन हटाया तो चिता में शव की जगह प्लास्टिक का पुतला था। यह दृश्य देखकर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। उसी समय दूसरे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखा और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला किसी बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
Trending Videos
शक के बाद कुछ लोगों ने कफन हटाया तो चिता में शव की जगह प्लास्टिक का पुतला था। यह दृश्य देखकर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। उसी समय दूसरे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखा और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला किसी बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
चर्चा यह भी है कि किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमे की राशि हड़पने, किसी अपराधी को मृत दर्शाकर कानून से बचाने, या किसी बड़े क्राइम प्लान के तहत यह पुतला चिता पर रखकर जलाने की तैयारी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।