{"_id":"690b7a20ce8cd06698031f92","slug":"double-salary-sent-to-the-accounts-of-five-teachers-and-fourth-class-employees-hapur-news-c-135-1-hpr1002-132426-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पांच शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खातों में भेजा डबल वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पांच शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खातों में भेजा डबल वेतन
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। पिलखुवा के परिषदीय स्कूल के 10 शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन लेखा विभाग ने पांच के खातों में भेज दिया। जब पांच अन्य स्टाफ ने वेतन न मिलने पर शिकायत की तो यह लापरवाही उजागर हुई। लेखा विभाग ने अब वेतन से ज्यादा धनराशि के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कराई गई है।
इन स्कूलों में नियुक्त पंकज शर्मा, हिमांशी गौड, शकील अहमद, ब्रजमोहन समेत पांच के खातों में वेतन विसंगति की गई है। काफी इंतजार के बाद भी वेतन नहीं आने पर शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई। मामले की गहनता से जांच की गई तो इस त्रुटि का पता चल सका।
दरअसल, लेखा विभाग से दस के स्टाफ में सभी का वेतन पांच खातों में भेज दिया गया। अब जिनके खातों में वेतन चला गया है, उनसे रिकवरी तो होनी नहीं है। लेखा विभाग की अधिकारी का दावा है कि अगले महीने के वेतन में समायोजन कर इस त्रुटि को दूर किया जाएगा। साथ ही पांच अन्य शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनका वेतन अभी नहीं पहुंचा है, उनका नए सिरे से वेतन बनाकर ट्रेजरी में लगा दिया गया है।
कुल मिलाकर यह समस्या कुछ शिक्षकों के खातों में डबल वेतन जाने की नहीं है, बल्कि इस पटल की यह गंभीर लापरवाही है। विभाग में दो हजार से अधिक शिक्षक हैं।
बेसिक विभाग की लेखाधिकारी रीता आर्य ने बताया कि जिनके खातों में वेतन से ज्यादा धनराशि पहुंची है, अगले महीने के वेतन से उसे समायोजित किया जाएगा। साथ ही जिनके खातों में वेतन नहीं पहुंचा है, उनका वेतन नए सिरे से बना दिया गया है।
Trending Videos
इन स्कूलों में नियुक्त पंकज शर्मा, हिमांशी गौड, शकील अहमद, ब्रजमोहन समेत पांच के खातों में वेतन विसंगति की गई है। काफी इंतजार के बाद भी वेतन नहीं आने पर शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई। मामले की गहनता से जांच की गई तो इस त्रुटि का पता चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, लेखा विभाग से दस के स्टाफ में सभी का वेतन पांच खातों में भेज दिया गया। अब जिनके खातों में वेतन चला गया है, उनसे रिकवरी तो होनी नहीं है। लेखा विभाग की अधिकारी का दावा है कि अगले महीने के वेतन में समायोजन कर इस त्रुटि को दूर किया जाएगा। साथ ही पांच अन्य शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनका वेतन अभी नहीं पहुंचा है, उनका नए सिरे से वेतन बनाकर ट्रेजरी में लगा दिया गया है।
कुल मिलाकर यह समस्या कुछ शिक्षकों के खातों में डबल वेतन जाने की नहीं है, बल्कि इस पटल की यह गंभीर लापरवाही है। विभाग में दो हजार से अधिक शिक्षक हैं।
बेसिक विभाग की लेखाधिकारी रीता आर्य ने बताया कि जिनके खातों में वेतन से ज्यादा धनराशि पहुंची है, अगले महीने के वेतन से उसे समायोजित किया जाएगा। साथ ही जिनके खातों में वेतन नहीं पहुंचा है, उनका वेतन नए सिरे से बना दिया गया है।