{"_id":"681b9d3aa73dc6ec05069565","slug":"fever-hapur-news-c-135-1-hpr1002-124041-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बुखार के साथ मुंह में छाले और गले का दर्द कर रहा परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बुखार के साथ मुंह में छाले और गले का दर्द कर रहा परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 07 May 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हापुड़। मौसम में बदलाव के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बुखार के साथ मुंह में छाले और गले के दर्द से मरीज ज्यादा परेशान हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों पर इसका असर अधिक है, खानपान भी मुश्किल हो रहा है। र्ईएनटी डिपार्टमेंट में करीब 80 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जबकि पंद्रह दिन पहले तक यह संख्या 30 से 40 तक रहती थी।
सीएचसी के ईएनटी डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बुखार के मरीज बढ़े हैं। बुखार और दर्द से राहत के लिए बिना चिकित्सकीय सलाह के प्राय: लोग दवा भी ले लेते हैं। इसके कारण दवा के दुष्प्रभाव से भी कभी-कभी छाले निकलते हैं।
सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.समरेंद्र राय का कहना है कि ओपीडी में इन दिनों करीब 100 बच्चे आ रहे हैं, जिसमें 20 से 25 के गले में दर्द, मुंह में छाले निकलने की समस्या मिल रही है। बदलते मौसम में बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनको बहुत गर्म और बहुत ठंडी चीज खिलाने से बचना चाहिए।
ये बरतें सावधानी-
* गले की समस्या होने पर खट्टी चीजों के सेवन से बचें।
* ठंडे पेय व फास्ट फूड के सेवन से बचें।
- फ्रीज में रखी चीजों को खाने से परहेज करें।
* बिना चिकित्सकीय सलाह के दवा न लें।
विज्ञापन
Trending Videos
सीएचसी के ईएनटी डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बुखार के मरीज बढ़े हैं। बुखार और दर्द से राहत के लिए बिना चिकित्सकीय सलाह के प्राय: लोग दवा भी ले लेते हैं। इसके कारण दवा के दुष्प्रभाव से भी कभी-कभी छाले निकलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.समरेंद्र राय का कहना है कि ओपीडी में इन दिनों करीब 100 बच्चे आ रहे हैं, जिसमें 20 से 25 के गले में दर्द, मुंह में छाले निकलने की समस्या मिल रही है। बदलते मौसम में बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनको बहुत गर्म और बहुत ठंडी चीज खिलाने से बचना चाहिए।
ये बरतें सावधानी-
* गले की समस्या होने पर खट्टी चीजों के सेवन से बचें।
* ठंडे पेय व फास्ट फूड के सेवन से बचें।
- फ्रीज में रखी चीजों को खाने से परहेज करें।
* बिना चिकित्सकीय सलाह के दवा न लें।