{"_id":"68c59c777ed83e6ac00ee9a8","slug":"fraud-of-five-lakh-rupees-hapur-news-c-306-1-gha1001-117367-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: कंपनी में निवेश करने का झांसा देकर पांच लाख हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: कंपनी में निवेश करने का झांसा देकर पांच लाख हड़पने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सिंभावली। क्षेत्र के गांव बीरमपुर निवासी जनसेवा केंद्र संचालक ने दो लोगों पर चिटफंड कंपनी में निवेश करने नाम पर पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी आजाद ने बताया कि वह जन सेवाकेंद्र चलाता है। उसके पास कुछ माह पूर्व क्षेत्र के गांव निवासी दो युवक आए थे। उन्होंने बताया कि वह दोनों चिटफंड कंपनी में निवेश करते हैं। इससे उन्हें काफी फायदा होता है। अच्छा मुनाफा मिलने के लालच में उसने पहले कम पैसों का निवेश किया। इसमें आरोपियों ने उसे अच्छा लाभ दिया। वह आरोपियों के झांसे में आ गया। उसने आरोपियों को पांच लाख रुपये दे दिए, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी आरोपियों न तो उसके पैसे लौटाए और न ही मुनाफा दिया। जिसके बाद उसने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो उन्होंने अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
गांव निवासी आजाद ने बताया कि वह जन सेवाकेंद्र चलाता है। उसके पास कुछ माह पूर्व क्षेत्र के गांव निवासी दो युवक आए थे। उन्होंने बताया कि वह दोनों चिटफंड कंपनी में निवेश करते हैं। इससे उन्हें काफी फायदा होता है। अच्छा मुनाफा मिलने के लालच में उसने पहले कम पैसों का निवेश किया। इसमें आरोपियों ने उसे अच्छा लाभ दिया। वह आरोपियों के झांसे में आ गया। उसने आरोपियों को पांच लाख रुपये दे दिए, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी आरोपियों न तो उसके पैसे लौटाए और न ही मुनाफा दिया। जिसके बाद उसने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो उन्होंने अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन