{"_id":"681b8fefded6874b93041939","slug":"lobour-in-rescue-hapur-news-c-306-1-gha1001-114542-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सीएनजी पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर दबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सीएनजी पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर दबे
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 07 May 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
गढ़मुक्तेश्वर। नगर के स्याना चौराहे पर सीएनजी पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर दब गए। हालांकि, दो मजदूर अपने आप ही निकल गए। जबकि, एक मजदूर गड्ढे में ही दबा रह गया। वहां से गुजर रहे यातायात पुलिस कर्मी ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। दमकल विभाग समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर करीब साढ़े तीन घंटे का बचाव अभियान चलाया। जिसके बाद कामगार को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुशीनगर के थाना कुबेरस्थान के गांव कटकुयया निवासी सुजीत यादव नगर के स्याना चौपले पर स्थित सीएनजी पाइप लाइन पर वेल्डिंग करने के लिए अपने ही गांव निवासी विकास और लवकुश के साथ गए थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे उन्होंने वहां पर काम शुरू कर दिया। सुबह करीब सात बजे सुजीत करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में वेल्डिंग कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक मिट्टी की ढांग गिरने लगी। इसको देखकर लवकुश और विकास तुरंत ही गड्ढे से बाहर निकल गए। लेकिन, सुजीत पाइप के साथ मिट्टी के नीचे गड्ढे में ही दबा रह गया।
शोर सुनकर आए एसआई ने दी सूचना
मिट्टी की ढांग के नीचे साथी सुजीत के दबने के बाद लवकुश और विकास ने शोर मचाया, तो वहां से ड्यूटी के लिए जा रहे यातायात एसआई नरेश कुमार ने फोन कर कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी।
चौकी पुलिस से पहले पहुंच गई दमकल विभाग की टीम
मिट्टी की ढांग के नीचे मजदूर के दबा होने की सूचना मिलने पर कंट्रोल से दमकल विभाग टीम समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। 10 कदमों की दूरी पर स्थित स्याना चौकी पर तैनात पुलिस से पहले करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई।
साढ़े तीन घंटे तक चला राहत व बचाव कार्य
मिट्टी की ढांग में दबे मजदूर को निकालने के लिए दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस की टीम लगातार बिना थके जुटी रही। इस दौरान दमकल विभाग के इंचार्ज रोहताश सिंह ने बताया कि राहत व बचाव कार्य में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। क्योंकि, गड्ढे में ऊपर से मिट्टी बार-बार गिर रही थी।
मौके पर मंगवाई गई ऑक्सीजन, बुलाई चिकित्सकों की टीम
बचाव कार्य के दौरान मौके पर पहुंचे सीओ वरुण मिश्रा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को मौके पर एंबुलेंस के साथ बुला लिया। इस दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर भी मंगवा लिया गया।
लोगों की अटकी रहीं सांसे, बार-बार लेते रहे जानकारी
कामगार के गड्ढे में दबने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। बचाव कार्य के दौरान वहां मौजूद लोगों की सांसें भी अटकी रहीं। मौके पर लोग बचाव कार्य के बारे में जानकारी लेते रहे। वहीं, सभी ने कामगार के सकुशल बाहर निकलने के लिए प्रार्थना भी की।
कोट -
मजदूर के मिट्टी के ढांग के नीचे दबने की सूचना पर करीब साढ़े तीन घंटे तक बचाव राहत कार्य किया। मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।- धर्मेंद्र सिंह तहसीलदार
कोट -
सीएनजी पाइप लाइन का काम करने के दौरान मजदूर के दबने पर उसको सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर सुरक्षा के सभी मानक पूरे करने की हिदायत दी गई है।- वरुण मिश्रा सीओ
कोट -
मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दो चिकित्सकों समेत पांच सदस्यीय टीम की देखरेख में उनका उपचार किया गया है। उनके पैर में चोट लगी है। एक्सरे के लिए रेफर किया जा रहा है। - डॉ. शशि भूषण, अधीक्षक गढ़ सीएचसी
विज्ञापन
Trending Videos
कुशीनगर के थाना कुबेरस्थान के गांव कटकुयया निवासी सुजीत यादव नगर के स्याना चौपले पर स्थित सीएनजी पाइप लाइन पर वेल्डिंग करने के लिए अपने ही गांव निवासी विकास और लवकुश के साथ गए थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे उन्होंने वहां पर काम शुरू कर दिया। सुबह करीब सात बजे सुजीत करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में वेल्डिंग कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक मिट्टी की ढांग गिरने लगी। इसको देखकर लवकुश और विकास तुरंत ही गड्ढे से बाहर निकल गए। लेकिन, सुजीत पाइप के साथ मिट्टी के नीचे गड्ढे में ही दबा रह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोर सुनकर आए एसआई ने दी सूचना
मिट्टी की ढांग के नीचे साथी सुजीत के दबने के बाद लवकुश और विकास ने शोर मचाया, तो वहां से ड्यूटी के लिए जा रहे यातायात एसआई नरेश कुमार ने फोन कर कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी।
चौकी पुलिस से पहले पहुंच गई दमकल विभाग की टीम
मिट्टी की ढांग के नीचे मजदूर के दबा होने की सूचना मिलने पर कंट्रोल से दमकल विभाग टीम समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। 10 कदमों की दूरी पर स्थित स्याना चौकी पर तैनात पुलिस से पहले करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई।
साढ़े तीन घंटे तक चला राहत व बचाव कार्य
मिट्टी की ढांग में दबे मजदूर को निकालने के लिए दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस की टीम लगातार बिना थके जुटी रही। इस दौरान दमकल विभाग के इंचार्ज रोहताश सिंह ने बताया कि राहत व बचाव कार्य में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। क्योंकि, गड्ढे में ऊपर से मिट्टी बार-बार गिर रही थी।
मौके पर मंगवाई गई ऑक्सीजन, बुलाई चिकित्सकों की टीम
बचाव कार्य के दौरान मौके पर पहुंचे सीओ वरुण मिश्रा, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को मौके पर एंबुलेंस के साथ बुला लिया। इस दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर भी मंगवा लिया गया।
लोगों की अटकी रहीं सांसे, बार-बार लेते रहे जानकारी
कामगार के गड्ढे में दबने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। बचाव कार्य के दौरान वहां मौजूद लोगों की सांसें भी अटकी रहीं। मौके पर लोग बचाव कार्य के बारे में जानकारी लेते रहे। वहीं, सभी ने कामगार के सकुशल बाहर निकलने के लिए प्रार्थना भी की।
कोट -
मजदूर के मिट्टी के ढांग के नीचे दबने की सूचना पर करीब साढ़े तीन घंटे तक बचाव राहत कार्य किया। मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।- धर्मेंद्र सिंह तहसीलदार
कोट -
सीएनजी पाइप लाइन का काम करने के दौरान मजदूर के दबने पर उसको सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर सुरक्षा के सभी मानक पूरे करने की हिदायत दी गई है।- वरुण मिश्रा सीओ
कोट -
मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दो चिकित्सकों समेत पांच सदस्यीय टीम की देखरेख में उनका उपचार किया गया है। उनके पैर में चोट लगी है। एक्सरे के लिए रेफर किया जा रहा है। - डॉ. शशि भूषण, अधीक्षक गढ़ सीएचसी