{"_id":"681b8f544ce48b50c8070a6b","slug":"one-accused-arrest-in-encounter-hapur-news-c-135-1-hpr1002-124048-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: चेन लूट का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही भी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: चेन लूट का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही भी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 07 May 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में 29 अप्रैल को हुई चेन लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद करने जा रही पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही व बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 18 हजार रुपये की नकदी, चेन लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध असलाह बरामद किया है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ आनंद विहार क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम को बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे थे। पीछा करने पर एक युवक बाइक से गिर गया। जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए युवक ने सख्ती से पूछताछ में बताया कि वह और उसके फरार साथी अमित ने 29 अप्रैल की दोपहर मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में स्कूटी सवार मां बेटी से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों ने घटना में प्रयुक्त बाइक को हाईवे 9 स्थित सबली कट के पास खंडहर में छिपा दिया था। मंगलवार की रात वह दोनों दूसरी बाइक से किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की साजिश में घूम रहे थे।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंकित राठी निवासी गांव दरियापुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ के रूप में हुई है। जबकि फरार बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है। पुलिस टीम मंगलवार की देर रात गिरफ्तार बदमाश अंकित राठी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद करने के लिए ले जा रही थी। हाईवे 9 स्थित सबली कट के पास बने खंडहर पर पहुंचने पर आरोपी ने झाड़ियों में बाइक बताई थी। इस दौरान आरोपी ने बाइक के इंजन के पास रखे तमंचे को लेकर सिपाही से हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस के पकड़ने पर आरोपी ने गोली चला दी। जो बदमाश के पीछे दौड़ रहे सिपाही अजय शंकर की बांयीं बाजू में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया।
सीओ ने बताया कि 29 अप्रैल की दोपहर मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता अपने छह वर्षीय पुत्री शमिष्ठा के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी शंभूपुरा स्थित मोबाइल की दुकान से घर लौट रही थी। मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में बाइक सवार आरोपी बदमाश अंकित राठी व उसके साथी अमित मां पुत्री से चेन लूटकर फरार हो गए थे। घटना में स्कूटी गिरने से संगीता के हाथ में चोट भी लगी थी। बता दें कि घटना का संज्ञान लेने के बाद एएसपी विनीत भटनागर ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने संगीता के आवास पर पहुंचकर उन्हें जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया था।
विज्ञापन
Trending Videos
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ आनंद विहार क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम को बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे थे। पीछा करने पर एक युवक बाइक से गिर गया। जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए युवक ने सख्ती से पूछताछ में बताया कि वह और उसके फरार साथी अमित ने 29 अप्रैल की दोपहर मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में स्कूटी सवार मां बेटी से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों ने घटना में प्रयुक्त बाइक को हाईवे 9 स्थित सबली कट के पास खंडहर में छिपा दिया था। मंगलवार की रात वह दोनों दूसरी बाइक से किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की साजिश में घूम रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंकित राठी निवासी गांव दरियापुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ के रूप में हुई है। जबकि फरार बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है। पुलिस टीम मंगलवार की देर रात गिरफ्तार बदमाश अंकित राठी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद करने के लिए ले जा रही थी। हाईवे 9 स्थित सबली कट के पास बने खंडहर पर पहुंचने पर आरोपी ने झाड़ियों में बाइक बताई थी। इस दौरान आरोपी ने बाइक के इंजन के पास रखे तमंचे को लेकर सिपाही से हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस के पकड़ने पर आरोपी ने गोली चला दी। जो बदमाश के पीछे दौड़ रहे सिपाही अजय शंकर की बांयीं बाजू में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया।
सीओ ने बताया कि 29 अप्रैल की दोपहर मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता अपने छह वर्षीय पुत्री शमिष्ठा के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी शंभूपुरा स्थित मोबाइल की दुकान से घर लौट रही थी। मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में बाइक सवार आरोपी बदमाश अंकित राठी व उसके साथी अमित मां पुत्री से चेन लूटकर फरार हो गए थे। घटना में स्कूटी गिरने से संगीता के हाथ में चोट भी लगी थी। बता दें कि घटना का संज्ञान लेने के बाद एएसपी विनीत भटनागर ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने संगीता के आवास पर पहुंचकर उन्हें जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया था।