{"_id":"68caeb7c9d99f644040652b5","slug":"one-one-crore-rupees-for-hapur-and-babugarh-hapur-news-c-135-1-hpr1005-130322-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: जलनिकासी के लिए हापुड़ और बाबूगढ़ को मिले एक-एक करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: जलनिकासी के लिए हापुड़ और बाबूगढ़ को मिले एक-एक करोड़ रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हापुड़। नगर पालिका हापुड़ और नगर पंचायत बाबूगढ़ में जल्द ही जलनिकासी की समस्या का निस्तारण होगा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इसके लिए एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से दोनों निकाय क्षेत्रों में नाली और नालों का निर्माण कराया जाएगा।
शहर के कई इलाकों में बिना बारिश जलभराव की समस्या रहती है। शहरवासी समस्या के निस्तारण की लंबे समय से शहरवासी मांग कर रहे हैं, लेकिन पालिका के पास बजट की कमी है। वहीं, पालिका अधिकारी पुरानी पुलिया आदि के स्थान पर नई ऊंची पुलिया का निर्माण कराना चाहते हैं। जिससे कि पानी की निकासी तेजी से हो सके।
जल निकासी की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। जहां विधायक ने हापुड़ पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र की समस्या को उठाया। इस पर मंत्री ने दोनों निकाय क्षेत्रों के लिए एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि हापुड़ और बाबूगढ़ के लिए एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी मिली है। बजट मिलते ही संबंधित क्षेत्रों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करते हुए निर्माण कराएंगे।

शहर के कई इलाकों में बिना बारिश जलभराव की समस्या रहती है। शहरवासी समस्या के निस्तारण की लंबे समय से शहरवासी मांग कर रहे हैं, लेकिन पालिका के पास बजट की कमी है। वहीं, पालिका अधिकारी पुरानी पुलिया आदि के स्थान पर नई ऊंची पुलिया का निर्माण कराना चाहते हैं। जिससे कि पानी की निकासी तेजी से हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल निकासी की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। जहां विधायक ने हापुड़ पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र की समस्या को उठाया। इस पर मंत्री ने दोनों निकाय क्षेत्रों के लिए एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि हापुड़ और बाबूगढ़ के लिए एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी मिली है। बजट मिलते ही संबंधित क्षेत्रों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करते हुए निर्माण कराएंगे।