{"_id":"68caeb1ff66902792403dd1b","slug":"powercut-in-dhaulana-hapur-news-c-135-1-hpr1001-130335-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: धौलाना में बिजली संकट पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: धौलाना में बिजली संकट पर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:38 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
धौलाना। उमस भरी गर्मी और लगातार बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बुधवार को धौलाना बिजली घर का घेराव कर हंगामा और प्रदर्शन किया। भाकियू संघर्ष अराजनैतिक के नेतृत्व में किसान नेताओं और उपभोक्ताओं ने दो घंटे तक धरना देकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल कराने की मांग की।
राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार राणा ने आरोप लगाया कि पिछले आठ दिनों में धौलाना क्षेत्र के चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इनमें दो 250 केवीए और दो 400 केवीए के ट्रांसफार्मर हैं। खराब ट्रांसफार्मरों के कारण आधे कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शासनादेश है, लेकिन हकीकत में उपभोक्ता अंधेरे और उमस से जूझ रहे हैं। इस दौरान
आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली घर पर तैनात कर्मचारी उनकी समस्याओं का सही जवाब नहीं देते। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ धौलाना जोनित कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था जल्द सामान्य कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो बड़े ट्रांसफार्मर रखवाए जा रहे हैं। इससे समस्या का समाधान हो सकेगा। आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया, लेकिन संगठन ने चेतावनी दी कि यदि वादे पूरे नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजपाल सिंह, प्रदीप राणा, शौकीन अली, सुभाष सिंह, रहीस खान समेत बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।
-- -- -- -- -

राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार राणा ने आरोप लगाया कि पिछले आठ दिनों में धौलाना क्षेत्र के चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इनमें दो 250 केवीए और दो 400 केवीए के ट्रांसफार्मर हैं। खराब ट्रांसफार्मरों के कारण आधे कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शासनादेश है, लेकिन हकीकत में उपभोक्ता अंधेरे और उमस से जूझ रहे हैं। इस दौरान
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली घर पर तैनात कर्मचारी उनकी समस्याओं का सही जवाब नहीं देते। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ धौलाना जोनित कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था जल्द सामान्य कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो बड़े ट्रांसफार्मर रखवाए जा रहे हैं। इससे समस्या का समाधान हो सकेगा। आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया, लेकिन संगठन ने चेतावनी दी कि यदि वादे पूरे नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजपाल सिंह, प्रदीप राणा, शौकीन अली, सुभाष सिंह, रहीस खान समेत बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।