{"_id":"690250e170d14f89990af7e7","slug":"pickup-full-of-cabbage-overturned-on-the-highway-in-hapur-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur: हाईवे पर पलटा बंद गोभी से भरा पिकअप, पुलिस ने की किसान की मदद... ताकि किसान का न हो नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur: हाईवे पर पलटा बंद गोभी से भरा पिकअप, पुलिस ने की किसान की मदद... ताकि किसान का न हो नुकसान
संवाद न्यूज एजेंसी, हाफिजपुर (हापुड़)
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:08 PM IST
सार
पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बंदा गोभी भी हाईवे पर बिखर गई और यातायात बाधित हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पलटे पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर बंदा गोभी को हाईवे से हटाकर एक स्थान पर एकत्र किया।
विज्ञापन
हाईवे पर बिखरी बंद गोभी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर स्थित गांव सादिकपुर के पास बुधवार देर शाम को बंद गोभी से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जहां निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं किसान की बिखरी सब्जी समेटकर सराहनीय कार्य किया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम जिला बुलंदशहर के स्याना निवासी अजीत पिकअप में बंद गोभी लेकर हापुड़ की तरफ जा रहा था। यहां उसे इसे मंडी में बेचना था। जैसे ही वो गांव सादिकपुर के पास पहुंचा तो अचानक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बंदा गोभी भी हाईवे पर बिखर गई और यातायात बाधित हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पलटे पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर बंदा गोभी को हाईवे से हटाकर एक स्थान पर एकत्र किया ताकि किसान को अधिक नुकसान न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही पिकअप चालक अजीत भी दुर्घटना में घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं उसका अधिक नुकसान होने से भी बचा लिया। सीओ अनीता चौहान का कहना था कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।