{"_id":"697a3ca285033a5b510b5194","slug":"police-arrest-four-accused-hapur-news-c-306-1-gha1001-119942-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: युवक के गले में चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: युवक के गले में चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। गांव शाहपुर चौधरी में युवक के साथ अमानवीय कृत्य का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
गांव निवासी युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था, इसी दौरान दूसरी बिरादरी के आरोपी अनिल, अमित, सागर और विनीत समेत अन्य अज्ञात ने देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गले में चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, आरोपी उसे गढ़ चौपला स्थित आंबेडकर पार्क में ले गए। वहां डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने उससे जबरन माफी मंगवाई गई। इस दौरान उसकी मां भी मौके पर मौजूद थी। इससे वह और अधिक मानसिक रूप से आहत हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के कुछ लोगों के बीच हुआ। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
समाज के लोगों में रोष
घटना के बाद जाट समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
Trending Videos
गांव निवासी युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था, इसी दौरान दूसरी बिरादरी के आरोपी अनिल, अमित, सागर और विनीत समेत अन्य अज्ञात ने देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गले में चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, आरोपी उसे गढ़ चौपला स्थित आंबेडकर पार्क में ले गए। वहां डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने उससे जबरन माफी मंगवाई गई। इस दौरान उसकी मां भी मौके पर मौजूद थी। इससे वह और अधिक मानसिक रूप से आहत हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के कुछ लोगों के बीच हुआ। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
समाज के लोगों में रोष
घटना के बाद जाट समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं और दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
