सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   scam of ganna samiti

Hapur News: गबन वाले खातों से लिंक थे समिति के सचिव और लिपिक के मोबाइल नंबर

संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़ Updated Wed, 07 May 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन
scam of ganna samiti
loader
Trending Videos
हापुड़। हापुड़ गन्ना समिति के लिपिक ने समिति के जिन खातों से 7.09 करोड़ का गबन किया। इसमें, समिति सचिव और स्थायी लिपिक के मोबाइल नंबर दो खातों से लिंक थे। कई बार इन खातों से ट्रांजेक्शन हुआ, लेकिन घोटाला पकड़ में नहीं आया। विभागीय कार्रवाई के साथ शासन को संस्तुति भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं, एसपी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी.
Trending Videos


दरअसल, गन्ना समिति के खातों से गबन का मामला सामने आने पर पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन डीसीओ ने किया था। एक मई से ही टीम साक्ष्य तलाश रही थी, हापुड़ गन्ना विकास समिति द्वारा जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा सके थे। जिस पर टीम ने बैंक जाकर आवश्यक स्टेटमेंट की प्रविष्टियों का परीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में पाया गया कि लिपिक ने अपनी पत्नी, बहन और स्वयं के खातों में करीब सात करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए हैं। इसमें लिपिक के दो खातों में 4.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

आश्चर्य की बात यह है कि गन्ना विकास समिति का एक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, इस खाते में एसएमएस अलर्ट के लिए सचिव प्रभारी का सीयूजी नंबर अंकित था, फिर भी इस खाते से 23 जनवरी 2024 को 6.45 लाख, 31 जनवरी 2024 को चार लाख, आठ फरवरी 2024 को छह लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

इसके अलावा गन्ना मूल्य खाता में एसएमएस अलर्ट की सुविधा स्थायी लिपिक रोहित कुमार के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर थी, जिसका भी संज्ञान नहीं लिया गया। जांच में यह भी लिखा गया है कि सचिव द्वारा पदस्थ होने पर खातों का स्टेटमेंट लेना चाहिए था तथा बैंक समाधान पत्र को 15 दिन के अंतराल पर बनवाना चाहिए था, जोकि नहीं बनवाया गया, साथ ही विभागीय अंतरिम ऑडिट भी बंद हो गई।



इन खातों में भेजी गई धनराशि

बैंक नाम खाता धारक धनराशि

कैनरा बैंक बदनौली भारत कश्यप 25795170

एसबीआई एडीबी भारत कश्यप 23416401

बंधन बैंक भारत कश्यप 8692729

एक्सिस बैंक रूबी कश्यप 880920

बीओबी रूबी कश्यप 1818166

एचडीएफसी चंचल 10329666

(नोट : भारत कश्यप समिति के लिपिक हैं, जिन्होंने गबन किया है। रूबी कश्यप उनकी पत्नी और चंचल बहन है।)



विभागीय और शासन से कार्रवाई की तैयारी

डीएम ने जांच कमेटी की रिपोर्ट का संज्ञान लेकर तत्काल संलिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और शासन में उनके निलंबन की कार्रवाई को लेकर संस्तुति भेजने के निर्देश दिए थे। लेकिन देर शाम तक थाना प्रभारी इस संबंध में तहरीर नहीं मिलने का दावा करते रहे। डीसीओ अस्पताल में भर्ती थीं, उन्हें फोन करने पर जिस व्यक्ति ने फोन उठाया, उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।



15 दिन में विस्तृत जांच के आदेश

डीएम अभिषेक पांडेय ने इस प्रकरण में चार सदस्यीय टीम गठित की है। इसमें एसडीएम अंकित कुमार वर्मा को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, सीओ हापुड़, सीटीओ, डीसीओ को 15 दिन के अंदर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही इस प्रकरण में चिन्हित बैंक मैनेजर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए बैंक मुख्यालय पत्राचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


कोट -

इस मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - ज्ञानंजय सिंह, एसपी हापुड़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed