{"_id":"6935b980031aeb5f43051e4f","slug":"sir-form-digitigestion-hapur-news-c-135-1-hpr1002-133843-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: फॉर्मों के डिजिटाइजेशन में जुटे बीएलओ, बूथ रहे खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: फॉर्मों के डिजिटाइजेशन में जुटे बीएलओ, बूथ रहे खाली
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 07 Dec 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। जिले की तीनों तहसीलों में एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) का कार्य 98.5 फीसदी पूरा हो गया है। रविवार को बीएलओ फार्मों का डिजिटाइजेशन कराने में जुटे रहे। इस कारण शहर के अधिकांश बूथ खाली पड़े रहे। हालांकि, अभी 2,47,062 लोगों ने फॉर्म जमा नहीं कराए हैं, जिन्हें नोटिस भेजने की तैयारी है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 11,56,699 है। इनका एसआईआर कार्य जिले में चल रहा है। 1187 बीएलओ इस कार्य में जुटे हैं, निर्वाचन विभाग का दावा है कि रविवार तक यह कार्य 98.5 फीसदी पूर्ण हो चुका है। अभी तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 11,34,305 मतदाताओं ने ही अपने फॉर्म जमा किए हैं।
अभी करीब 2,47,062 मतदाताओं ने बीएलओ को फॉर्म भरकर नहीं दिए हैं। इनकी वोट फिलहाल नहीं कटेगी, बल्कि इन्हें निर्वाचन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही फार्म भी दिया जाएगा, इसमें उन्हें 12 आईडी में से कोई एक अवश्य लगानी होगी। इसके बाद 16 दिसंबर को ड्रॉफ्ट रोल छपेगा, इन पर आपत्ति लगाने का समय भी दिया जाएगा।
रविवार को हापुड़ के नगर पालिका परिसर में स्थित पुरानी कलक्ट्रेट में फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य किया गया। जिन बीएलओ ने अपने क्षेत्र में एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लिया है, वह रविवार को एसडीएम कार्यालय में ही मेपिंग के कार्य में जुटे रहे।
तीनों तहसीलों में एसआईआर की स्थिति
तहसील कार्य की स्थिति
गढ़मुक्तेश्वर 99.28 फीसदी
हापुड़ 98.11 फीसदी
धौलाना 96 फीसदी
जिले में पुनरीक्षण की स्थिति-
विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता
धौलाना 4,23,154
हापुड़ 3,81,831
गढ़मुक्तेश्वर 3,51,714
कुल 11,56,699
(नोट : कुल मतदाताओं में 2,47,062 ने फार्म जमा नहीं कराया है।)
इन बूथों पर नहीं मिले बीएलओ
नगर के बुलंदशहर रोड स्थित श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड के एसएसवी इंटर कॉलेज, नगर पालिका, मेरठ रोड दीवान इंटर और एसएसके इंटर कॉलेज में बने बूथों पर कोई बीएलओ नहीं था। फ्रीगंज रोड के बूथ पर भी कोई बीएलओ नहीं था। अधिकारियों ने दावा किया कि यहां बीएलओ कार्य पूर्ण कर चुके हैं, जबकि मेरठ रोड पर घुमंतु जाति की संगीता ने बताया कि उसके और उनके पति रांझे को फॉर्म नहीं मिला है। शीला ने बताया कि पति को फॉर्म मिल गया है, लेकिन उसे नहीं दिया गया है। संजय ने बताया कि उसकी पत्नी को फॉर्म मिला है, लेकिन उसे नहीं दिया गया।
आधार, पैन होने पर भी नहीं मिला फॉर्म
मेरठ रोड की रहने वाली पूजा ने बताया कि उसके पास आधार, पैनकार्ड है, लेकिन उसे फॉर्म नहीं मिला है। आसपास के लोगों को फार्म मिल चुका है।-- फोटो संख्या-- ०७
-- -
अभी तक नहीं बनी वोट
दिल्ली रोड पर काम करने वाले हरद्वारीनगर निवासी 23 वर्षीय प्रिंस ने बताया कि उसकी अभी तक वोट नहीं बनी है। फॉर्म भी नहीं मिल सका है, ऐसे में कैसे मतदान कर सकूंगा।-- फोटो संख्या-- -०८
कोट -
जिले में एसआईआर का कार्य 98.5 फीसदी पूर्ण हो गया है। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य अब तेजी से कराया जा रहा है। जिन मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। - संदीप कुमार, एसडीएम।
Trending Videos
निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 11,56,699 है। इनका एसआईआर कार्य जिले में चल रहा है। 1187 बीएलओ इस कार्य में जुटे हैं, निर्वाचन विभाग का दावा है कि रविवार तक यह कार्य 98.5 फीसदी पूर्ण हो चुका है। अभी तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 11,34,305 मतदाताओं ने ही अपने फॉर्म जमा किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी करीब 2,47,062 मतदाताओं ने बीएलओ को फॉर्म भरकर नहीं दिए हैं। इनकी वोट फिलहाल नहीं कटेगी, बल्कि इन्हें निर्वाचन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही फार्म भी दिया जाएगा, इसमें उन्हें 12 आईडी में से कोई एक अवश्य लगानी होगी। इसके बाद 16 दिसंबर को ड्रॉफ्ट रोल छपेगा, इन पर आपत्ति लगाने का समय भी दिया जाएगा।
रविवार को हापुड़ के नगर पालिका परिसर में स्थित पुरानी कलक्ट्रेट में फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य किया गया। जिन बीएलओ ने अपने क्षेत्र में एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लिया है, वह रविवार को एसडीएम कार्यालय में ही मेपिंग के कार्य में जुटे रहे।
तीनों तहसीलों में एसआईआर की स्थिति
तहसील कार्य की स्थिति
गढ़मुक्तेश्वर 99.28 फीसदी
हापुड़ 98.11 फीसदी
धौलाना 96 फीसदी
जिले में पुनरीक्षण की स्थिति-
विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता
धौलाना 4,23,154
हापुड़ 3,81,831
गढ़मुक्तेश्वर 3,51,714
कुल 11,56,699
(नोट : कुल मतदाताओं में 2,47,062 ने फार्म जमा नहीं कराया है।)
इन बूथों पर नहीं मिले बीएलओ
नगर के बुलंदशहर रोड स्थित श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड के एसएसवी इंटर कॉलेज, नगर पालिका, मेरठ रोड दीवान इंटर और एसएसके इंटर कॉलेज में बने बूथों पर कोई बीएलओ नहीं था। फ्रीगंज रोड के बूथ पर भी कोई बीएलओ नहीं था। अधिकारियों ने दावा किया कि यहां बीएलओ कार्य पूर्ण कर चुके हैं, जबकि मेरठ रोड पर घुमंतु जाति की संगीता ने बताया कि उसके और उनके पति रांझे को फॉर्म नहीं मिला है। शीला ने बताया कि पति को फॉर्म मिल गया है, लेकिन उसे नहीं दिया गया है। संजय ने बताया कि उसकी पत्नी को फॉर्म मिला है, लेकिन उसे नहीं दिया गया।
आधार, पैन होने पर भी नहीं मिला फॉर्म
मेरठ रोड की रहने वाली पूजा ने बताया कि उसके पास आधार, पैनकार्ड है, लेकिन उसे फॉर्म नहीं मिला है। आसपास के लोगों को फार्म मिल चुका है।
अभी तक नहीं बनी वोट
दिल्ली रोड पर काम करने वाले हरद्वारीनगर निवासी 23 वर्षीय प्रिंस ने बताया कि उसकी अभी तक वोट नहीं बनी है। फॉर्म भी नहीं मिल सका है, ऐसे में कैसे मतदान कर सकूंगा।
कोट -
जिले में एसआईआर का कार्य 98.5 फीसदी पूर्ण हो गया है। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य अब तेजी से कराया जा रहा है। जिन मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। - संदीप कुमार, एसडीएम।