सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   sir notice

Hapur News: नोटिस का जवाब देने की जल्दबाजी में धक्कमुक्की, डीएम ने संभाला मोर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़ Updated Wed, 28 Jan 2026 10:25 PM IST
विज्ञापन
sir notice
विज्ञापन
हापुड़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत बुधवार को भी नोटिस का जवाब देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। सुनवाई वाले स्थानों पर भीड़ को काबू करने के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया और हेल्प डेस्क बनाई गई, लेकिन डायट परिसर में व्यवस्था नहीं सुधरी। फॉर्म जमा कराने के लिए लोगों के बीच धक्का मुक्की हुई। कई बार भीड़ को पीछे हटवाने के लिए अधिकारियों को आगे आना पड़ा। नगर पालिका में डीएम अभिषेक पांडेय ने पहुंचकर व्यवस्था संभाली। वहीं, नोटिस का जवाब देने में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को आ रही है। उन्हें मायके से पुराना डाटा निकलवाने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
Trending Videos

हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में नो मैपिंग वाले करीब 60 हजार लोगों को नोटिस जारी हुए हैं। इन पर नगर पालिका के सभागार कक्ष, मोदीनगर रोड पर खंड विकास अधिकारी के सभागार कक्ष, एसडीएम कार्यालय के सभागार कक्ष और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कैंपस में सुनवाई चल रही है। बीएलओ ने लगभग सभी को नोटिस पहुंचा दिए हैं। इस कारण नोटिस का जवाब देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार को चारों स्थानों पर भारी भीड़ रही। इसे देखते हुए बुधवार को व्यवस्थाओं में सुधार किया गया। पालिका के सभागार कक्ष में अधिकारियों को अलग-अलग बैठाया गया, लेकिन डायट परिसर में हालत खराब रहे। भीड़ के बीच पहले नंबर आने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। इस पर सुनवाई कर रहे परियोजना निदेशक अनवार कई बार लोगों के बीच पहुंचे और पीछे हटाया। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे।
वहीं, दोपहर को डीएम अभिषेक पांडेय नगर पालिका में पहुंचे। उन्होंने परेशान लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। डीएम ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस दिए गए हैं, उनके नोटिस पर स्थान, दिनांक और समय आदि सबकुछ दर्ज है। ऐसे में लोग सिर्फ उन्हीं स्थानों पर पहुंचे और संबंधित अधिकारी को दस्तावेज जमा करें। जिससे कि उन्हें परेशान न होना पड़े।

मायके से पुराना डाटा लाने में हुई परेशानी
फोटो --
नगर के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी संगीता ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद से वह बहुत परेशान हैं। उनका मायका पिलखुवा में है और माता-पिता की वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जानकारी के लिए मायके जाना पड़ा। इसके अलावा अन्य दस्तावेज एकत्र करने पड़े हैं। इस कारण लंबा समय लग रहा है।
- संगीता, कोटला मेवतियान
-----
डेढ़ घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई
फोटो --
गांव अकड़ौली निवासी अंजलि अपने एक छोटे बच्चे के साथ डायट परिसर में नोटिस का जवाब देने पहुंची थीं। अंजलि ने बताया कि गर्भवती हैं और इसके बाद भी करीब डेढ़ घंटे खड़े होकर सुनवाई के लिए अधिकारी का इंतजार करना पड़ा है। नोटिस की सुनवाई गांवों में हो तो बेहतर रहेगी।
- अंजलि, अकड़ौली
----
इन स्थानों पर चल रही सुनवाई --
नगर पालिका के सभागार कक्ष में बूथ संख्या 1 से 15, 16 से 32, 33 से 42, 49 से 57, 58 से 65, 69 से 76, 90 से 97, 98 से 109, 110 से 119, 120 से 132, 144 से 147 में संबंधित अधिकारी सुनवाई कर रहे हैं। खंड विकास अधिकारी, सभागार कक्ष, मोदीनगर रोड पर बूथ संख्या 43 से 46, 47, 48, 66 से 68, 77 से 81, 82 से 89 तक के बूथ, नगर पालिका में एसडीएम के सभागार कक्ष में बूथ संख्या 133 से 143, 148 से 158, 159 से 166, 167 से 174, 175 से 188 व 189 व 198 तक के बूथों पर सुनवाई हो रही है। इसके अलावा नगर पालिका में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कैंपस में बूथ संख्या 199 से 212, 233 से 237, 213 से 232, 238 से 256, 257 से 273, 274 से 285, 286 से 293, 294 से 312, 313 से 327, 328 से 362, 363 से 379 व 380 से 413 तक अलग-अलग बूथों पर उसी के अनुसार नोटिस सुनवाई चल रही है। सभी बूथों पर अलग-अलग 31 अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसलिए लोग अपने बूथ के अनुसार ही मौके पर पहुंचे।


कोट -
जिनकी मैपिंग नहीं हो सकी है, उन्हें नोटिस देकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सुनवाई के लिए बुलाया गया है। लोगों द्वारा साक्ष्य के रूप में अपने दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं। मौके पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी एआरओ स्वयं सुनवाई कर रहे हैं। कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय के लिपिकों को नहीं लगाएगा। इसकी जांच कराई जा रही है। लोगों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है।
- अभिषेक पांडेय, डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed