{"_id":"690b79c3c3c5cb7ccb05da50","slug":"six-roads-of-bank-colony-will-be-constructed-costing-rs-5589-lakh-hapur-news-c-135-1-hpr1005-132420-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बैंक कालोनी की छह सड़कों का होगा निर्माण, खर्च होंगे 55.89 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बैंक कालोनी की छह सड़कों का होगा निर्माण, खर्च होंगे 55.89 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। नगर पालिका वार्ड नंबर दो के मोहल्ला बैंक कॉलोनी में 55.89 लाख से नाली व सड़कों का निर्माण कराएगी। इसके अलावा अन्य दो मोहल्लों में नाली व सड़कों का निर्माण होगा। नगर पालिका इन पर 19.45 लाख रुपये खर्च करेगी।
राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि से बैंक कॉलोनी में छह नाली व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, इसमें 9.69 लाख से मोहल्ले रामकुमार वाली गली, रामू वाली गली व गोविंद वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 9.18 लाख से सुभाष के मकान से संजीव के मकान तक व शनि वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 9.21 लाख से रविंद्र के मकान से राजेंद्र मास्टर के मकान तक वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 8.53 लाख से जेपी चंदौला के मकान से रेखा सिंह के मकान तक, 9.94 लाख से संजीव वाली गली व डालचंद वाली गली, 9.34 लाख से राजकुमार से मकान से गुलाब सिंह के मकान तक गली में नाली व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 9.57 लाख से मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में हरेंद्र के मकान के सामने से संजय कंसल के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क और 9.88 लाख से मोहल्ला फूलगढ़ी में गुली चौराहे के पास अलवी धर्मकांटा से लेकर पानी की टंकी तक सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण का कार्य होगा।
मामले में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि पालिका द्वारा संबंधित कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर कुछ निर्माण शुरू भी कराए गए हैं। अन्य कार्यों के निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएंगे।
Trending Videos
राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि से बैंक कॉलोनी में छह नाली व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, इसमें 9.69 लाख से मोहल्ले रामकुमार वाली गली, रामू वाली गली व गोविंद वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 9.18 लाख से सुभाष के मकान से संजीव के मकान तक व शनि वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 9.21 लाख से रविंद्र के मकान से राजेंद्र मास्टर के मकान तक वाली गली में नाली व सीसी सड़क, 8.53 लाख से जेपी चंदौला के मकान से रेखा सिंह के मकान तक, 9.94 लाख से संजीव वाली गली व डालचंद वाली गली, 9.34 लाख से राजकुमार से मकान से गुलाब सिंह के मकान तक गली में नाली व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 9.57 लाख से मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में हरेंद्र के मकान के सामने से संजय कंसल के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क और 9.88 लाख से मोहल्ला फूलगढ़ी में गुली चौराहे के पास अलवी धर्मकांटा से लेकर पानी की टंकी तक सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण का कार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि पालिका द्वारा संबंधित कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर कुछ निर्माण शुरू भी कराए गए हैं। अन्य कार्यों के निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएंगे।