{"_id":"681ce956687cfcbd300cc0d3","slug":"stf-team-raid-hapur-news-c-135-1-hpr1001-124104-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बीड़ी व गुटखे की दुकान पर मारा छापा, नकली सिगरेट से भरी बोरी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बीड़ी व गुटखे की दुकान पर मारा छापा, नकली सिगरेट से भरी बोरी जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 08 May 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पिलखुवा। नगर के जवाहर बाजार स्थित एक गुटखे, बीड़ी व सिगरेट के थोक व्यापारी की दुकान पर इंडियन टोबैको कंपनी व एसटीएफ के अधिकारियों ने छापा मारा। अधिकारियों ने दुकान से नकली सिगरेट से भरी एक बोरी को जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इस दौरान टीम व व्यापारियों में जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस द्वारा मामला शांत कराने के बाद टीम यहां से रवाना हो गई।
इंडियन टोबैको कंपनी व एसटीएफ के अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर के जवाहर बाजार स्थित एक सिगरेट, बीड़ी व गुटखे के थोक व्यापारी की दुकान पर छापा मारा था। अधिकारियों ने दुकान से नकली सिगरेट से भरी एक बोरी को जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यापारी के गोदाम पर पहुंची थी। यहां अधिकारियों ने माल की जांच पड़ताल भी की थी। व्यापारी के दुकान व गोदाम पर छापे की सूचना पर सैकड़ों व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान अधिकारियों व व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी। हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को शांत कराया। इसके बाद टीम मामले की जांच कर यहां से रवाना हो गई थी।
बताया जा रहा है कि इंडियन टोबैको कंपनी उपभोक्ता उपयोग के कई नामी उत्पाद बनाती है। टीम को संदेह था कि दुकान में उनकी कंपनी के कुछ उत्पाद नकली बेचे जा रहे हैं। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने काफी संख्या में नकली सिगरेट समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। टीम व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
इंडियन टोबैको कंपनी व एसटीएफ के अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर के जवाहर बाजार स्थित एक सिगरेट, बीड़ी व गुटखे के थोक व्यापारी की दुकान पर छापा मारा था। अधिकारियों ने दुकान से नकली सिगरेट से भरी एक बोरी को जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यापारी के गोदाम पर पहुंची थी। यहां अधिकारियों ने माल की जांच पड़ताल भी की थी। व्यापारी के दुकान व गोदाम पर छापे की सूचना पर सैकड़ों व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान अधिकारियों व व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी। हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को शांत कराया। इसके बाद टीम मामले की जांच कर यहां से रवाना हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि इंडियन टोबैको कंपनी उपभोक्ता उपयोग के कई नामी उत्पाद बनाती है। टीम को संदेह था कि दुकान में उनकी कंपनी के कुछ उत्पाद नकली बेचे जा रहे हैं। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने काफी संख्या में नकली सिगरेट समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। टीम व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।