{"_id":"69419c68637f6f7ce00b2d50","slug":"the-water-level-of-the-ganges-has-risen-by-56-cm-in-24-hours-hapur-news-c-306-1-gha1001-119150-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: 24 घंटे में 56 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: 24 घंटे में 56 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रजघाट। 24 घंटे में गंगानगरी में गंगा के जलस्तर में लगभग 56 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। जलस्तर बढ़ने से मंगलवार शाम एक बार फिर रेतीले टापू पर बनाए गए अस्थायी घाट डूब गए हैं। वहीं, जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है।
बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बढ़ोतरी के बाद गढ़-ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा का जलस्तर सामान्य स्तर पर पहुंच गया था। सोमवार की शाम छह बजे ब्रजघाट में गंगा जलस्तर 196.33 मीटर था, जो मंगलवार की सुबह 196.56 मीटर (समुद्र तल से) के निशान पर दर्ज किया गया। इसके बाद शाम तक जलस्तर 196.89 मीटर के निशान पर आ गया। तीर्थ पुरोहित राजकुमार लालू का कहना है कि 19 दिसंबर को पौष अमावस्या पर लाखों भक्त गंगा स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में अस्थायी टापू पर बने घाट उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए प्रशासन को इन घाटों को हटवाना चाहिए।
एसडीएम श्रीराम सिंह का कहना है कि कल्पावास व माघ मेले के मद्देनजर अतिरिक्त जल डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिस कारण जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। पालिका व प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बढ़ोतरी के बाद गढ़-ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा का जलस्तर सामान्य स्तर पर पहुंच गया था। सोमवार की शाम छह बजे ब्रजघाट में गंगा जलस्तर 196.33 मीटर था, जो मंगलवार की सुबह 196.56 मीटर (समुद्र तल से) के निशान पर दर्ज किया गया। इसके बाद शाम तक जलस्तर 196.89 मीटर के निशान पर आ गया। तीर्थ पुरोहित राजकुमार लालू का कहना है कि 19 दिसंबर को पौष अमावस्या पर लाखों भक्त गंगा स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में अस्थायी टापू पर बने घाट उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए प्रशासन को इन घाटों को हटवाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम श्रीराम सिंह का कहना है कि कल्पावास व माघ मेले के मद्देनजर अतिरिक्त जल डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिस कारण जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। पालिका व प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
