आठ लोगों को लगी गोली: मामूली विवाद में चली गोलियां..., भैंस बुग्गी को रास्ता न मिलने पर खेला खूनी खेल; Video
फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सीओ वरुण मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालत के बारे में जानकारी लेकर परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली।
विस्तार
यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव नूरपुर में रविवार की देर शाम कार हटाने के मामूली विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए आ गए और एक पक्ष की ओर से जमकर फायरिंग कर दी गई। गोली व छर्रे लगने से एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गांव नूरपुर निवासी सुंदर ने बताया कि रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे उसका पुत्र अमन भैंसा बुग्गी से चारा लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी संजय व उसके भाई प्रेमपाल के घर के बाहर कार और ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने आरोपियों से कार और ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा तो इसको लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि संजय और प्रेमपाल पक्ष के लोगों ने अमन के साथ मारपीट कर दी। अमन ने यह बात घर जाकर बताई तो देर शाम सुंदर पक्ष के लोग एकत्र होकर संजय और प्रेमपाल के घर के बाहर पहुंचे।
आरोप है कि इस दौरान संजय और प्रेमपाल पक्ष के लोग लाइसेंसी बंदूक के साथ छत पर जमा हो गए और दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। फायरिंग में गोली व छर्रे लगने से सुंदर पक्ष के आयूष, निखिल, रवि, विजय, अनुज के अलावा आकाश, संत, और माही घायल हो गए। घायल आयूष, निखिल, रवि, विजय, अनुज को आनन फानन में हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रवि और आयूष को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। जबकि बाकी का उपचार हापुड़ और स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सीओ वरुण मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालत के बारे में जानकारी लेकर परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।