{"_id":"697a3c5b8cc6bf6f3603fe34","slug":"ugc-act-poster-hapur-news-c-306-1-gha1001-119953-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: यूजीसी एक्ट के विरोध में लगाए पोस्टर, पुलिस ने की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: यूजीसी एक्ट के विरोध में लगाए पोस्टर, पुलिस ने की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। गांव बक्सर में यूजीसी एक्ट के विरोध में स्वर्ण समाज के लोगों द्वारा अपने घरों के बाहर लगाए गए पोस्टरों के बाद पुलिस- प्रशासन सतर्क हो गया है। पोस्टरों में भाजपा सरकार और प्रस्तावित यूजीसी कानून के खिलाफ नाराजगी जताई गई थी। सूचना मिलते ही बुधवार को पुलिस टीम गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वहीं, लोगों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
यूजीसी एक्ट को लेकर संभावित तनाव को देखते हुए गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ सर्कल की पुलिस सतर्क रही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्किल के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त की। इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने और माहौल खराब करने पर अराजक तत्वों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, बुधवार को पुलिस ने बक्सर गांव में पहुंचकर पोस्टर लगाने वाले लोगों से बातचीत की। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी को कानून को लेकर आपत्ति है तो वह प्रशासनिक माध्यम से अपनी बात रख सकता है। गांव में स्थिति पूरी तरह शांत बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा समय रहते गांव पहुंचकर बातचीत करने से माहौल शांत रहा और किसी तरह का तनाव नहीं बढ़ा। प्रशासन का प्रयास है कि सभी वर्गों के लोगों की बात सुनी जाए और शांति व्यवस्था बनी रहे।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन माहौल खराब करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Trending Videos
यूजीसी एक्ट को लेकर संभावित तनाव को देखते हुए गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ सर्कल की पुलिस सतर्क रही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्किल के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त की। इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने और माहौल खराब करने पर अराजक तत्वों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, बुधवार को पुलिस ने बक्सर गांव में पहुंचकर पोस्टर लगाने वाले लोगों से बातचीत की। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी को कानून को लेकर आपत्ति है तो वह प्रशासनिक माध्यम से अपनी बात रख सकता है। गांव में स्थिति पूरी तरह शांत बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा समय रहते गांव पहुंचकर बातचीत करने से माहौल शांत रहा और किसी तरह का तनाव नहीं बढ़ा। प्रशासन का प्रयास है कि सभी वर्गों के लोगों की बात सुनी जाए और शांति व्यवस्था बनी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन माहौल खराब करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
