{"_id":"6946873e6ce17787230e3555","slug":"viral-video-of-youth-performed-stunt-by-hanging-from-over-bridge-of-freight-corridor-hapur-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में रील की सनक: ओवरब्रिज से लटककर हवा में युवक ने लगाए पुशअप्स, ट्रेन के साथ लगाई दौड़; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में रील की सनक: ओवरब्रिज से लटककर हवा में युवक ने लगाए पुशअप्स, ट्रेन के साथ लगाई दौड़; देखें वीडियो
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:54 PM IST
सार
हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एनएच नौ पर ओवरब्रिज से युवक द्वारा खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ। युवक अलग-अलग वीडियो में पुल से लटक कर पुशअप्स लगाए और ट्रेन की पटरियों पर दौड़ता भी दिखाई दिया।
विज्ञापन
ओवरब्रिज से लटककर युवक ने लगाए पुशअप्स
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे नौ पर बने रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ओवरब्रिज से एक युवक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ओवरब्रिज से लटककर स्टंट करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, उसी युवक का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह ट्रेन की पटरियों पर दौड़ लगाता दिखाई दे रहा है।
युवक की इस लापरवाही से न केवल उसकी जान खतरे में पड़ी, बल्कि हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों की सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस समय की है जब नेशनल हाईवे पर सामान्य यातायात चल रहा था। ऐसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह की हरकतें किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती थीं।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने युवक की हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब और किस स्थान का है तथा स्टंट करने वाला युवक कौन है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
युवक की इस लापरवाही से न केवल उसकी जान खतरे में पड़ी, बल्कि हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों की सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस समय की है जब नेशनल हाईवे पर सामान्य यातायात चल रहा था। ऐसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह की हरकतें किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने युवक की हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब और किस स्थान का है तथा स्टंट करने वाला युवक कौन है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
