{"_id":"680df29ab0ff393bf60f67fb","slug":"woman-murdered-and-her-body-thrown-in-the-garden-2025-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur: महिला की हत्या कर शव बाग में फेंका, चार दिन पहले अपहरण कर लाया था पति; दोनों के बीच विवाद चल रहा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur: महिला की हत्या कर शव बाग में फेंका, चार दिन पहले अपहरण कर लाया था पति; दोनों के बीच विवाद चल रहा था
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 27 Apr 2025 02:32 PM IST
विज्ञापन

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर के मीरा रेती स्थित झंडे के पीछे एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। महिला की शिनाख्त हापुड़ के मजीदपुरा निवासी शाजिया (24)के रूप में हुई है। आरोप है कि उसका चार दिन पूर्व पति द्वारा अपहरण कर लिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह करीब नौ बजे नगर के कुछ लोग झंडे के पीछे स्थित आम के बाग में घूमने के लिए गए थे। जहां उन्होंने एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा। कुछ ही देर में मामले की जानकारी नगर मेंआग की तरह फैल गई, जिससे सैकड़ो लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर के बाद हापुड़ के मोहल्ला मजीदपूरा निवासी शकील ने मृतक की पहचान अपनी मौसी साजिया के रूप में की। उसने बताया कि साजिया का निकाह करीब चार साल पहले हापुड़ के मोहल्ला मजीद पूरा निवासी जीशान के साथ हुआ था। पिछले काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके कारण शाजिया अपनी मां सहाना के पास रहती थी। चार दिन पूरी जीशान साजिया का हापुड़ नगर से अपहरण कर ले आया था जिसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर साजिया की हत्या कर दी है। पुलिस ने परिजन द्वारा दी गई जानकारी के बाद आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।