{"_id":"681ceda4d6da4304df04e565","slug":"985-groups-got-rs-13-crore-hardoi-news-c-213-1-hra1001-130922-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: 13 करोड़ रुपये से 985 समूहों की भरी झोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: 13 करोड़ रुपये से 985 समूहों की भरी झोली
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Thu, 08 May 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में दिए गए रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जिले के 985 स्वयं सहायता समूहों की झोली भर दी है। इन समूहों के खातों में सीआईएफ और रिवाल्विंग फंड में 13 करोड़ से अधिक रुपये दिए गए हैं। समूहों को यह रुपये स्थानीय उत्पादों और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिए गए हैं।
उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में महिलाओं को जोड़कर बनाए जाने वाले स्वयं सहायता समूहों के संचालन और स्वरोजगार की स्थापना के साथ ही समूह की सदस्यों की मदद के लिए फंड दिए जाने की व्यवस्था है। स्वत: रोजगार उपायुक्त रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से जिले को मिले रुपये से समूहों को रुपये दिए गए हैं।
बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में सीआईएफ में प्रत्येक समूह को 1,50,000 रुपये के हिसाब से 871 स्वयं समूहों को 13,06,50,000 रुपये दिए गए हैं। जबकि रिवाल्विंग फंड के तौर पर 30,000 रुपये प्रति समूह के हिसाब से 114 समूहों को 34,20,000 रुपये उनके खातों में भेजे गए हैं। जिला मिशन प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि इन रुपयों का उपयोग स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की तरफ से अपनी आजीविका के लिए किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जिले के 985 स्वयं सहायता समूहों की झोली भर दी है। इन समूहों के खातों में सीआईएफ और रिवाल्विंग फंड में 13 करोड़ से अधिक रुपये दिए गए हैं। समूहों को यह रुपये स्थानीय उत्पादों और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिए गए हैं।
उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में महिलाओं को जोड़कर बनाए जाने वाले स्वयं सहायता समूहों के संचालन और स्वरोजगार की स्थापना के साथ ही समूह की सदस्यों की मदद के लिए फंड दिए जाने की व्यवस्था है। स्वत: रोजगार उपायुक्त रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से जिले को मिले रुपये से समूहों को रुपये दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में सीआईएफ में प्रत्येक समूह को 1,50,000 रुपये के हिसाब से 871 स्वयं समूहों को 13,06,50,000 रुपये दिए गए हैं। जबकि रिवाल्विंग फंड के तौर पर 30,000 रुपये प्रति समूह के हिसाब से 114 समूहों को 34,20,000 रुपये उनके खातों में भेजे गए हैं। जिला मिशन प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि इन रुपयों का उपयोग स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की तरफ से अपनी आजीविका के लिए किया जाएगा।