{"_id":"681cf4a388432ab6f40ddd09","slug":"a-raw-wall-fell-on-grandfather-and-grandson-while-they-were-cutting-fodder-grandfather-died-hardoi-news-c-213-1-hra1006-130931-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: चारा काट रहे नाना व नाती पर गिरी कच्ची दीवार, नाना की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: चारा काट रहे नाना व नाती पर गिरी कच्ची दीवार, नाना की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Thu, 08 May 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो-04- उबरिया खुर्द में रोते मृतक हरि सिंह के परिजन। संवाद
फोटो-03- हरि सिंह। स्रोतः परिजन
फोटो-05- घटना के बाद मलबे में दबी मशीन को दिखाता मृतक का पुत्र नीरज। संवाद
-कोतवाली क्षेत्र के उवरिया खुर्द गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
सवायजपुर। मशीन से मवेशियों के लिए चारा काट रहे वृद्ध व उनके नाती पर कच्ची दीवार गिर गई। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के नाती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।
कोतवाली क्षेत्र के उवरिया खुर्द गांव निवासी हरी सिंह (63) खेती करते थे। वह अपने पक्के मकान के पास बने कच्चे मकान में बृहस्पतिवार की सुबह मवेशियों के लिए चार काट रहे थे। इस दौरान नाती अनुराग (13) पुत्र बालेक्टर निवासी राजेपुर रायपुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर भी वहां था। इस दौरान कच्ची दीवार दोनों पर गिर गई। जिससे दोनों मलबे के नीचे दब गए।
दीवार गिरने की आवाज से आसपास के लोग आ गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक हरी सिंह की मौत हो चुकी थी। परिजन अनुराग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी, एक पुत्र नीरज व दो पुत्रियां रामा व रेनू हैं। घटनास्थल पर तहसीलदार विनीत सिंह ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है।
विज्ञापन
Trending Videos
फोटो-03- हरि सिंह। स्रोतः परिजन
फोटो-05- घटना के बाद मलबे में दबी मशीन को दिखाता मृतक का पुत्र नीरज। संवाद
-कोतवाली क्षेत्र के उवरिया खुर्द गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
सवायजपुर। मशीन से मवेशियों के लिए चारा काट रहे वृद्ध व उनके नाती पर कच्ची दीवार गिर गई। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के नाती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।
कोतवाली क्षेत्र के उवरिया खुर्द गांव निवासी हरी सिंह (63) खेती करते थे। वह अपने पक्के मकान के पास बने कच्चे मकान में बृहस्पतिवार की सुबह मवेशियों के लिए चार काट रहे थे। इस दौरान नाती अनुराग (13) पुत्र बालेक्टर निवासी राजेपुर रायपुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर भी वहां था। इस दौरान कच्ची दीवार दोनों पर गिर गई। जिससे दोनों मलबे के नीचे दब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीवार गिरने की आवाज से आसपास के लोग आ गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक हरी सिंह की मौत हो चुकी थी। परिजन अनुराग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी, एक पुत्र नीरज व दो पुत्रियां रामा व रेनू हैं। घटनास्थल पर तहसीलदार विनीत सिंह ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है।