{"_id":"681cf3e4d14cd5bbb40d5ce7","slug":"more-than-five-thousand-payments-of-janani-suraksha-are-pending-hardoi-news-c-213-1-hra1004-130942-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: जननी सुरक्षा के पांच हजार से अधिक भुगतान लंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: जननी सुरक्षा के पांच हजार से अधिक भुगतान लंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Thu, 08 May 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो-16- महिला चिकित्सालय। संवाद
जिला महिला चिकित्सालय की स्थिति सबसे अधिक खराब, दो हजार प्रसूताओं का भुगतान रुका
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। संस्थागत प्रसव बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं को समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। शासन से लगातार निर्देशों के बाद भी जिले में पांच हजार से अधिक भुगतान लंबित है। सबसे अधिक खराब प्रगति महिला चिकित्सालय की है। चिकित्सालय में दो हजार से अधिक प्रसूताओं को अभी भुगतान नहीं किया गया है।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं काे सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर 1,400 रुपये और नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है। सरकारी अस्पताल में प्रसव के 24 घंटे से 15 दिन के अंदर प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाने का नियम है। इसके बाद भी जिले में प्रसूताओं को भुगतान करने में लापरवाही बरती जा रही है। मार्च माह में जिले में कुल 56,871 संस्थागत प्रसव हुए हैं। इनमें अभी तक 5503 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। गत वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 के भी 504 लाभार्थियों को भी अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल और सौ शैय्या अस्पताल की प्रगति ठीक नहीं है। जिला महिला अस्पताल में वित्तीय वर्ष के दाैरान 8864 प्रसव हुए इसमें से अभी 2116 के भुगतान लंबित हैं। इसके अलावा शाहाबाद में 479, पिहानी में 263 और कोथावां में 225 भुगतान लंबित हैं।
वर्जन
आवेदन जमा करते समय लाभार्थी के साथ आशा कार्यकर्ता को भी भुगतान किया जाता है। आवेदन में आधारकार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर अपडेट न हाेने की समस्या आ जाती है। इससे भुगतान लंबित हो जाता है। लेकिन अब नई व्यवस्था से भुगतान किया जाएगा। इससे काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा।-डॉ. रोहताश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी
विज्ञापन
Trending Videos
जिला महिला चिकित्सालय की स्थिति सबसे अधिक खराब, दो हजार प्रसूताओं का भुगतान रुका
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। संस्थागत प्रसव बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं को समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। शासन से लगातार निर्देशों के बाद भी जिले में पांच हजार से अधिक भुगतान लंबित है। सबसे अधिक खराब प्रगति महिला चिकित्सालय की है। चिकित्सालय में दो हजार से अधिक प्रसूताओं को अभी भुगतान नहीं किया गया है।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं काे सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर 1,400 रुपये और नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है। सरकारी अस्पताल में प्रसव के 24 घंटे से 15 दिन के अंदर प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाने का नियम है। इसके बाद भी जिले में प्रसूताओं को भुगतान करने में लापरवाही बरती जा रही है। मार्च माह में जिले में कुल 56,871 संस्थागत प्रसव हुए हैं। इनमें अभी तक 5503 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। गत वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 के भी 504 लाभार्थियों को भी अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल और सौ शैय्या अस्पताल की प्रगति ठीक नहीं है। जिला महिला अस्पताल में वित्तीय वर्ष के दाैरान 8864 प्रसव हुए इसमें से अभी 2116 के भुगतान लंबित हैं। इसके अलावा शाहाबाद में 479, पिहानी में 263 और कोथावां में 225 भुगतान लंबित हैं।
वर्जन
आवेदन जमा करते समय लाभार्थी के साथ आशा कार्यकर्ता को भी भुगतान किया जाता है। आवेदन में आधारकार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर अपडेट न हाेने की समस्या आ जाती है। इससे भुगतान लंबित हो जाता है। लेकिन अब नई व्यवस्था से भुगतान किया जाएगा। इससे काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा।-डॉ. रोहताश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी