सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   A history-sheeter was murdered by smashing his head and face over illicit relations; the police investigated 10 CCTV footage and solved the case within eight hours.

Hardoi News: अवैध संबंधों में हिस्ट्रीशीटर की सिर और चेहरा कूंचकर हत्या, 10 सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
A history-sheeter was murdered by smashing his head and face over illicit relations; the police investigated 10 CCTV footage and solved the case within eight hours.
फोटो-20-परशुराम। फाइल फोटो
विज्ञापन
बेनीगंज (हरदोई)। अतरौली थाना क्षेत्र के बड़सरा निवासी हिस्ट्रीशीटर की ईंट से सिर और चेहरा कूंचकर हत्या कर दी गई। उसका शव कोथावां अतरौली मार्ग से पुरवा बाजीराव जाने वाली सड़क पर मंगलवार देर रात पड़ा मिला। पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही दस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों के चलते हिस्ट्रीशीटर की हत्या की गई है। हत्या में इस्तेमाल ईंट भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
Trending Videos

बड़सरा निवासी परशुराम (43) यूं तो खेती करते थे लेकिन उन पर कई मामले दर्ज थे। लोनार कोतवाली में जानलेवा हमले का तो अतरौली थाने के साथ ही लखनऊ के अलग-अलग थानों में कुल आठ मामले उनके खिलाफ दर्ज थे। उसके छोटे भाई जोगेंद्र सिंह के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पचकोहरा निवासी देशराज और लवकुश उनके घर आए थे। परशुराम को साथ ले गए थे। इसके बाद देर रात परशुराम का शव पुरवा बाजीराव गांव जाने वाली सड़क के खड़ंजे पर पड़ा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

गांव निवासी सोनू सिंह ने क्षत-विक्षत शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर ही लोगों ने परशुराम को पहचान लिया और परिजनों को अवगत कराया। घटना का पता चलते ही सीओ हरियावां अजीत चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना का खुलासा करने के लिए रात में ही तीन टीमें गठित कर दी गईं। इन टीमों ने रात में ही घटनास्थल से कोथावां के बीच लगे दस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
इसमें पुलिस को कोथावां से अतरौली की तरफ जाते हुए बाइक सवार देशराज लवकुश और परशुराम नजर आए। इसके बाद पुलिस ने लवकुश और देशराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि परशुराम के अवैध संबंध लवकुश की पत्नी से थे। इसकी जानकारी लवकुश और देशराज को हो गई थी। इस कारण दोनों ने मिलकर पहले परशुराम को कोथावां ले जाकर जमकर शराब पिलाई। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।


परशुराम ने की थी भागने की कोशिश लेकिन भाग न पाया
पुलिस को पूछताछ के दौरान लवकुश ने बताया कि परशुराम को कोथावां में खूब शराब पिलाई। इसके बाद उसे बाइक से लेकर वापस घर छोड़ने जाने की बात कही। रास्ते में बाइक पुरवा बाजीराव की तरफ मोड़ दी तो परशुराम को शक हो गया। कुछ आगे चलकर उसने बाइक से कूदकर जाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा नशे में होने के कारण भाग नहीं पाया। इसके बाद देशराज के साथ मिलकर लवकुश ने ईंट से कूचकर परशुराम की हत्या कर दी।


लवकुश के जेल जाने के दौरान बढ़ी थीं नजदीकियां
वर्ष 2023 में लवकुश को एक मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए थे। लवकुश को जेल से छुड़ाने में परशुराम और देशराज ने मदद की थी। इस दौरान परशुराम का लवकुश के घर आना जाना हो गया था। इसी बीच परशुराम की नजदीकियां लवकुश की पत्नी से बढ़ गई थीं। पुलिस का दावा है कि इसकी जानकारी ज्यादातर ग्रामीणों को थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed