{"_id":"68f910916fada9be2d030c85","slug":"seven-municipalities-received-ten-crore-rupees-for-public-utility-works-hardoi-news-c-213-1-hra1001-139174-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सात नगर पालिका को मिले जनसुविधा के कार्याें के मिले दस करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सात नगर पालिका को मिले जनसुविधा के कार्याें के मिले दस करोड़
विज्ञापन

विज्ञापन
हरदोई। दिवाली पर शासन ने निकायों के लिए खजाना खोल दिया है। पंचायतों के बाद अब शासन ने जिले की सात नगर पालिका को जनसुविधा के कार्यों के लिए दस करोड़ से अधिक रुपये दिए हैं। नगर विकास विभाग ने राज्य वित्त आयोग की मद में रुपये नगरीय निकायों के खातों में भेज दिए हैं।
आमजन की सुविधा और सहूलियत पर शासन ने ध्यान दिया है। पंचायतों को रुपये दिए जाने के बाद अब नगरीय निकायों में जनसुविधा के कार्यों को कराए जाने के लिए खजाना खोला है। नगर विकास विभाग की तरफ से जिले की सात नगर पालिका को राज्य वित्त आयोग की मद में 10 करोड़, 13 लाख, 86 हजार, 061 रुपये दिए हैं। नगरीय निकायों के खातों में रुपये आने से अब जनसुविधा के कामों को कराए जाने में आसानी होगी। राज्य वित्त आयोग की मद में मिलने वाले रुपये से निकाय क्षेत्रों में काम को कराए जाने में अब रुपये की दिक्कत नहीं आएगी।
--
नगरीय निकायों को मिले रुपयों पर एक नजर :
- 2,76,30,062 रुपये नगर पालिका परिषद हरदोई।
- 2,74,70,666 रुपये नगर पालिका परिषद शाहाबाद।
- 1,60,10,904 रुपये नगर पालिका परिषद संडीला।
- 91,03,307 रुपये नगर पालिका परिषद मल्लावां।
- 79,00,234 रुपये नगर पालिका परिषद पिहानी।
- 67,13,149 रुपये नगर पालिका परिषद सांडी।
- 65,57,739 रुपये नगर पालिका परिषद बिलग्राम।
--
राज्य वित्त आयोग की मद से नगर विकास विभाग की तरफ से जिले की सभी नगर पालिका को राज्य वित्त आयोग की मद में रुपये मिले हैं। रुपये मिलने से नगर पालिका के माध्यम से कार्यों को कराए जाने में आसानी होगी। शासन से रुपये मिलने की जानकारी है। अधिशासी अधिकारियों से कहा गया है कि समय से काम कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करा लें। -प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी

Trending Videos
आमजन की सुविधा और सहूलियत पर शासन ने ध्यान दिया है। पंचायतों को रुपये दिए जाने के बाद अब नगरीय निकायों में जनसुविधा के कार्यों को कराए जाने के लिए खजाना खोला है। नगर विकास विभाग की तरफ से जिले की सात नगर पालिका को राज्य वित्त आयोग की मद में 10 करोड़, 13 लाख, 86 हजार, 061 रुपये दिए हैं। नगरीय निकायों के खातों में रुपये आने से अब जनसुविधा के कामों को कराए जाने में आसानी होगी। राज्य वित्त आयोग की मद में मिलने वाले रुपये से निकाय क्षेत्रों में काम को कराए जाने में अब रुपये की दिक्कत नहीं आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरीय निकायों को मिले रुपयों पर एक नजर :
- 2,76,30,062 रुपये नगर पालिका परिषद हरदोई।
- 2,74,70,666 रुपये नगर पालिका परिषद शाहाबाद।
- 1,60,10,904 रुपये नगर पालिका परिषद संडीला।
- 91,03,307 रुपये नगर पालिका परिषद मल्लावां।
- 79,00,234 रुपये नगर पालिका परिषद पिहानी।
- 67,13,149 रुपये नगर पालिका परिषद सांडी।
- 65,57,739 रुपये नगर पालिका परिषद बिलग्राम।
राज्य वित्त आयोग की मद से नगर विकास विभाग की तरफ से जिले की सभी नगर पालिका को राज्य वित्त आयोग की मद में रुपये मिले हैं। रुपये मिलने से नगर पालिका के माध्यम से कार्यों को कराए जाने में आसानी होगी। शासन से रुपये मिलने की जानकारी है। अधिशासी अधिकारियों से कहा गया है कि समय से काम कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करा लें। -प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी