सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Like Dhanteras, shopping directly from shops will boost business.

Hardoi News: धनतेरस की भांति सीधे दुकानों से हो खरीदारी तो कारोबार को मिले बढ़ावा

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
Like Dhanteras, shopping directly from shops will boost business.
फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव
विज्ञापन
हरदोई। धनतेरस और दिवाली पर आमजन की तरफ से दुकानों से सीधे खरीदारी से कारोबारियों में उत्साह है। ऑनलाइन के स्थान पर ऑफलाइन और दुकानों से सीधे खरीदारी से लोकल फॉर वोकल को बढ़वा तो मिला है, साथ ही मंड़े पड़े कारोबार में फिर से रौनक आई है। बाजार में उपभोक्ताओं के आने से व्यापारियों में फिर से कारोबार को पंख लगने की आस जगी है।
Trending Videos

ई-कॉमर्स साइट्स से होने वाली बिक्री और खरीदारी पर रोक की मांग व्यापारी संगठन करते आ रहे हैं। ऑनलाइन बिक्री और खरीदारी से कारोबार मंदा पड़ने लगा था। लोग घर बैठे ही ई-कॉमर्स साइट्स से अपनी पसंद की वस्तुओं को बुक कर मंगवा लेते रहे हैं। इस बार धनतेरस और दिवाली पर आमजन बाजार में खूब निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन

धनतेरस पर दुकानों से ही सीधे खरीदारी की। परंपरा को निभाया जिससे कारोबार में वृद्धि हुई और बाजार व व्यापारियों के चेहरों पर रौनक और खुशी आई। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली, धनतेरस की भांति ही आम उपभोक्ता यदि सीधे दुकानों से खरीदारी करने लगे तो मंदे पड़ रहे कारोबार को फिर से बढ़ावा मिलने लगेगा। व्यापार में वृद्धि होगी और लोकल फॉर वोकल से स्थानीय उत्पाद घरों तक पहुंच सकेंगे।
--
धनतेरस और दिवाली पर लोगों ने सीधे दुकानों से खरीदारी कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। दुकानों से सीधे खरीदारी से व्यापार में वृद्धि होगी और कारोबारी भी अच्छा महसूस करेंगे। ऑनलाइन बाजार का संगठन विरोध करता रहा है और करता रहेगा। आमजन ने धनतेरस और दिवाली पर ऑफलाइन यानी कि सीधे दुकान से खरीदारी को प्राथमिकता दी है। यह बहुत ही सराहनीय है। जिससे बाजारों में रौनक बढ़ी और व्यापार भी अच्छा हुआ। -अब्बाद हुसैन, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
--
इस बार धनतेरस और दिवाली के अवसर पर उपभोक्ताओं ने दुकानों से सीधे खरीदारी की है जिससे व्यापार को बढ़ावा मिला है। इससे व्यापार को काफी लाभ मिला है हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आमजन ऑनलाइन खरीदारी न करके सीधे दुकानों से ही खरीदारी करेंगे। व्यापार को लाभ होगा और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सामग्री भी स्थानीय स्तर पर मिल जाया करेगी। उपभोक्ताओं को अपने शहर, जिले, कस्बा के व्यापारियों से खरीदारी करनी चाहिए ताकि उनका व्यापार बढ़े और उपभोक्ताओं को नई और आधुनिक वस्तुएं दुकान पर उपलब्ध करा सकें।
-पवन जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार संगठन
--
उप्र उद्याेग व्यापार मंडल निरंतर मांग करता है, आमआदमी से अपील करता रहा है। सभी लोग परिवार के साथ निकलें और बाजार में दुकानों से सीधे खरीदारी करें। इसका दिवाली पर असर दिखा। संगठन की अपील पर लोग घरों से निकले और धनतेरस पर बाजार से खरीदारी की जिससे व्यापारियों को लाभ मिला। सभी लोग एक-दूसरे जुड़े हैं। उपभोक्ता यदि व्यापारी वर्ग को ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे तो डूब रहे व्यापार को गति मिलेगी और पंख लगेंगे। उपभोक्ताओं ने सीधे दुकान से खरीदारी की जिसके लिए संगठन उनका धन्यवाद भी करता है। -विमलेश दीक्षित, जिलाध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार मंडल

फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव

फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव

फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव

फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव

फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव

फोटो-29- सदर बाजार में खरीदारी करने को लगी लोगों की भीड़। स्रोत: आर्काइव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed