{"_id":"697108daa87acf06910cc355","slug":"entry-and-exit-points-at-the-railway-station-will-change-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143703-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास का बदलेगा स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास का बदलेगा स्थान
विज्ञापन
फोटो-22-रेलवे ट्रैक पार करते यात्री। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही राहत देने की आस जगी है। प्लेटफार्म पर एक किनारे गेट होने पर यात्री फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर रहे और प्लेटफार्म बदलने के लिए पटरियों से ही होकर जाते हैं। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। इस पर ही अब मंडल अधिकारियों ने प्लेटफार्म पर प्रवेश और निकास का स्थान बदलने का फैसला लिया है।
अमृत भारत योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य की वजह से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास का एक छोर पर बनाया गया है। तीन और चार नंबर प्लेटफार्म पर किसी को जाना होता है तो फुट ओवरब्रिज दूर होने की वजह से लोग उसका प्रयोग नहीं करते हैं और पटरियों से होकर प्लेटफार्म बदल लेते हैं। ऐसा हर ट्रेन के आने पर होता है। पटरियों से होकर जाने में यात्रियों संग हादसे की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर अब प्लेटफार्म एक होकर प्रवेश और निकास द्वार का स्थान बदला जा रहा है।
यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में प्रवेश और निकास द्वार पुराने जीआरपी थाने के सामने से निर्धारित कर दिया गया है। यहीं से ही फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है। ऐसे में आने वाले समय में यात्रियों को प्लेटफार्म पार करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएमआई अंबुज मिश्रा ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
पूछताछ और टिकट काउंटर का भी बदलेगा स्थान
हरदोई। अमृत भारत योजना की ड्राइंग में संशोधन कर पूछताछ केंद्र और टिकट घर को बनने वाले नए प्रवेश द्वार के पास ही निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय में हरदोई रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र, आरक्षण टिकट घर और जनरल टिकट काउंटर पूर्व में बनी इमारत से संचालित हो रहे हैं। नई योजना के अनुसार, आरक्षण पूछताछ केंद्र और जनरल टिकट घर के लिए एक अलग और नया भवन तैयार किया जाएगा। यह नया भवन स्टेशन के प्रस्तावित नए एंट्री गेट पर ही बनाया जाएगा।
Trending Videos
अमृत भारत योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्य की वजह से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास का एक छोर पर बनाया गया है। तीन और चार नंबर प्लेटफार्म पर किसी को जाना होता है तो फुट ओवरब्रिज दूर होने की वजह से लोग उसका प्रयोग नहीं करते हैं और पटरियों से होकर प्लेटफार्म बदल लेते हैं। ऐसा हर ट्रेन के आने पर होता है। पटरियों से होकर जाने में यात्रियों संग हादसे की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर अब प्लेटफार्म एक होकर प्रवेश और निकास द्वार का स्थान बदला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में प्रवेश और निकास द्वार पुराने जीआरपी थाने के सामने से निर्धारित कर दिया गया है। यहीं से ही फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है। ऐसे में आने वाले समय में यात्रियों को प्लेटफार्म पार करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएमआई अंबुज मिश्रा ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
पूछताछ और टिकट काउंटर का भी बदलेगा स्थान
हरदोई। अमृत भारत योजना की ड्राइंग में संशोधन कर पूछताछ केंद्र और टिकट घर को बनने वाले नए प्रवेश द्वार के पास ही निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय में हरदोई रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र, आरक्षण टिकट घर और जनरल टिकट काउंटर पूर्व में बनी इमारत से संचालित हो रहे हैं। नई योजना के अनुसार, आरक्षण पूछताछ केंद्र और जनरल टिकट घर के लिए एक अलग और नया भवन तैयार किया जाएगा। यह नया भवन स्टेशन के प्रस्तावित नए एंट्री गेट पर ही बनाया जाएगा।
