{"_id":"697109221c9c4ace9a0c5db7","slug":"father-refused-to-give-daughter-in-law-her-jewellery-son-hanged-himself-hardoi-news-c-213-1-hra1006-143721-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पिता ने नहीं दिए बहू के जेवर, पुत्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पिता ने नहीं दिए बहू के जेवर, पुत्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की
विज्ञापन
फोटो-14- अमित। फाइल फोटो
विज्ञापन
पाली। थाना क्षेत्र के अहमदपुर में मंगलवार देर शाम युवक ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। पिता के मुताबिक, बहू पांच माह से अपने मायके में है। उसने दहेज निषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा रखा है। इससे पुत्र परेशान था। पुत्र बहू के जेवर मांग रहा था। जेवर न देने पर पुत्र ने उनसे मारपीट भी की थी।
थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी अमित कुमार (27) नोएडा की एक सिलाई फैक्टरी में काम करते थे। पिता रामपुत्तू के मुताबिक, पांच साल पहले अमित की शादी हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खमौरा निवासी सविता से हुई थी। पांच माह पहले अमित और सविता में मनमुटाव हो गया। इसके बाद से वह मायके चली गई। मंगलवार दोपहर अमित नोएडा से घर आए। उनसे सविता के जेवर मांगने लगे। मना करने पर अमित ने उनसे मारपीट की।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया। शाम के समय अमित कमरे में चले गए। देर शाम तक वापस न आने पर वह कमरे की ओर गए। वहां अमित का शव प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। अमित की कोई संतान नहीं है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगावार ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिकी में अमित और उनके माता-पिता और दोनों बहनें हैं नामजद
अमित की पत्नी सविता के मुताबिक, उन्होंने 13 अक्तूबर 2025 को हरपालपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि पति अमित, ससुर रामपुत्तू, सास सत्यवती, ननद शिल्पी और लक्ष्मी दहेज में एक बाइक और दो लाख रुपये मांग रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने 26 अगस्त 2025 को उन्हें घर से निकाल दिया था।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी अमित कुमार (27) नोएडा की एक सिलाई फैक्टरी में काम करते थे। पिता रामपुत्तू के मुताबिक, पांच साल पहले अमित की शादी हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खमौरा निवासी सविता से हुई थी। पांच माह पहले अमित और सविता में मनमुटाव हो गया। इसके बाद से वह मायके चली गई। मंगलवार दोपहर अमित नोएडा से घर आए। उनसे सविता के जेवर मांगने लगे। मना करने पर अमित ने उनसे मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया। शाम के समय अमित कमरे में चले गए। देर शाम तक वापस न आने पर वह कमरे की ओर गए। वहां अमित का शव प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। अमित की कोई संतान नहीं है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगावार ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिकी में अमित और उनके माता-पिता और दोनों बहनें हैं नामजद
अमित की पत्नी सविता के मुताबिक, उन्होंने 13 अक्तूबर 2025 को हरपालपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि पति अमित, ससुर रामपुत्तू, सास सत्यवती, ननद शिल्पी और लक्ष्मी दहेज में एक बाइक और दो लाख रुपये मांग रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने 26 अगस्त 2025 को उन्हें घर से निकाल दिया था।
