हरदोई। किसान दिवस में किसानों और संगठन प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली लाइन और उनसे हादसों की आशंका का मुद्दा उठाया। किसानों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के छह-छह माह बाद भी बिल नहीं दिए जा रहे हैं और बाद में बकाया बताकर कार्रवाई और सरचार्ज लगाया जाएगा। वहीं अध्यक्षता करते हुए डीएम अनुनय झा ने अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाए।
विकास भवन में किसान दिवस में किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने उपकेंद्र इटौली से जुड़े गांवों खासकर पुरवा देवरिया और नटपुरवा आदि में जर्जर बिजली लाइन, आए दिन तार टूटने और ग्रामीणों की तरफ से ही जोड़े जाने का मुद्दा उठाया। किसानों ने तार गिरने और उसे जोड़ने के दौरान हादसा की आशंका जताई। किसानों ने गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने के छह-छह माह बाद तक बिल न दिए जाने की समस्या बताई। कहा कि एक मुश्त बड़ी रकम की अदायगी किसानों के लिए समस्या बन जाती है। जिलाधिकारी ने किसानों और संगठन प्रतिनिधियों से कहा कि किसान फार्मर रजिस्ट्री कराए। नई व्यवस्था में इसी के माध्यम से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी किसान गो-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें। निराश्रित मवेशियों को संरक्षित कराया जा रहा है। खाद, बिजली और पानी आदि की समस्या का अधिकारी समाधान समय से कराएं, ताकि किसानों को आसानी हो सके।
सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दर्ज कराया जा रहा है। उनके समाधान का फालोअप भी किया जाएगा। बैठक में सीवीओ डॉ. एके सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. एससी पाठक, एलडीएम अरविंद रंजन, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह आदि आधिकारी, किसान संगठन से राजबहादुर सिंह यादव, प्रगट सिंह, बलवीर सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संचालन उप निदेशक कृषि सतीश पांडेय ने किया।