{"_id":"62d8381ec858090bd86d885a","slug":"hardoi-the-team-arrived-to-investigate-the-death-of-goats-due-to-disease-hardoi-news-knp7085850119","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोईः बीमारी से बकरियां मरने की जांच करने पहुंची टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोईः बीमारी से बकरियां मरने की जांच करने पहुंची टीम
विज्ञापन
फोटो-27- उजागरपुरवा में बकरी का वैक्सिनेशन करते पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरके गौतम
- फोटो : HARDOI
विज्ञापन
पिहानी। क्षेत्र के उजागरपुरवा गांव में अज्ञात बीमारी से एक माह से 200 बकरियों की मौत की खबर पर पशु चिकित्सालय व विभाग में हड़कंप है।
चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गौतम के नेतृत्व में बुधवार को पशु चिकित्सालय की टीम ने गांव पहुंच कर हालात देखे। डॉ. गौतम ने बकरियों की मौत को लेकर बताया कि विषाक्त घास आदि खाने से यह हुआ है। 48 बकरियां अभी भी बीमार हैं।
जागरपुरवा गांव में अज्ञात बीमारी से बकरियों के मरने की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को पशु चिकित्सालय की टीम पहुंची। डॉ. गौतम ने मरी बकरियों के लक्षण आदि के बारे में पालकों से पूछताछ की।
इसके बाद बताया कि ऐसा लगता है कि इन बकरियों ने विषाक्त घास या चारे के सेवन किया था। गांव में 48 बकरियां बीमार हैं, जिनका टीम ने इलाज किया।
इसके अलावा 115 को पीपीआर वैक्सीन दी गई। गांव पर लगातार नजर रखी जाएगी। गांव वासियों को बताया कि पशुओं में ऐसी कोई भी दिक्कत लगे तो तत्काल पशु चिकित्सालय पर या उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दें।
Trending Videos
चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गौतम के नेतृत्व में बुधवार को पशु चिकित्सालय की टीम ने गांव पहुंच कर हालात देखे। डॉ. गौतम ने बकरियों की मौत को लेकर बताया कि विषाक्त घास आदि खाने से यह हुआ है। 48 बकरियां अभी भी बीमार हैं।
जागरपुरवा गांव में अज्ञात बीमारी से बकरियों के मरने की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को पशु चिकित्सालय की टीम पहुंची। डॉ. गौतम ने मरी बकरियों के लक्षण आदि के बारे में पालकों से पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बताया कि ऐसा लगता है कि इन बकरियों ने विषाक्त घास या चारे के सेवन किया था। गांव में 48 बकरियां बीमार हैं, जिनका टीम ने इलाज किया।
इसके अलावा 115 को पीपीआर वैक्सीन दी गई। गांव पर लगातार नजर रखी जाएगी। गांव वासियों को बताया कि पशुओं में ऐसी कोई भी दिक्कत लगे तो तत्काल पशु चिकित्सालय पर या उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दें।