{"_id":"681cee6a7bf3e9fd5a08e318","slug":"married-womans-body-found-hanging-in-laws-absconding-hardoi-news-c-213-1-hra1006-130944-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: फंदा पर मिला विवाहिता का शव, ससुराली फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: फंदा पर मिला विवाहिता का शव, ससुराली फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Thu, 08 May 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो-29-नेहा। स्रोत परिजन
फोटो-30- घटनास्थल पर ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच करती पुलिस। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
- टड़ियावां के ग्राम फकीराबाद निवासी युवक से 2024 में हुई थी शादी
-पिता ने ससुरालियों पर प्रताडि़त करने व हत्या का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। संदिग्ध हालात में बृहस्पतिवार को नवविवाहिता का शव मकान के बाहर छप्पर में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालियों पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता ने दामाद पर नशे का आदी होने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि वह बुधवार को पुत्री को विदा कराने आए थे, लेकिन ससुराल वालों ने विदा नहीं की थी। जिसकी गोपामऊ पुलिस चौकी पर शिकायत की थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद से ससुरालीजन भाग गए हैं।
पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम खटेली निवासी अशोक रैदास की पुत्री नेहा (23) की शादी बीते साल 25 अप्रैल को टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद निवासी युवक के साथ हुई थी। बृहस्पतिवार की सुबह नेहा का शव ग्रामीणों ने छप्पर में दुपट्टे के फंदे से लटकता देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना पहुंचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। विवाहिता के ससुराल से पति समेत सभी लोग भाग गए। मृतका के पिता ने दामाद नीरज समेत ससुरालीजनोें पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ संतोष सिंह ने मौका-मुआयना किया।
इनसेट
पिता ने कहा अगर विदा कर देते तो जीवित होती
मृतका के पिता अशोक ने बताया कि उनका दामाद नशे का आदी है। वह पुत्री के साथ मारपीट करता था। बुधवार को वह नेहा को विदा कराने के लिए गए थे, लेकिन ससुरालीजनों ने विदा नहीं किया। इसपर उन्होंनें गोपामऊ पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रांत लोगों ने सुलह समझौता कराया था। कहा अगर बिटिया को विदा कर देते तो शायद वह जीवित होती।
विज्ञापन
Trending Videos
फोटो-30- घटनास्थल पर ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच करती पुलिस। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
- टड़ियावां के ग्राम फकीराबाद निवासी युवक से 2024 में हुई थी शादी
-पिता ने ससुरालियों पर प्रताडि़त करने व हत्या का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। संदिग्ध हालात में बृहस्पतिवार को नवविवाहिता का शव मकान के बाहर छप्पर में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालियों पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता ने दामाद पर नशे का आदी होने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि वह बुधवार को पुत्री को विदा कराने आए थे, लेकिन ससुराल वालों ने विदा नहीं की थी। जिसकी गोपामऊ पुलिस चौकी पर शिकायत की थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद से ससुरालीजन भाग गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम खटेली निवासी अशोक रैदास की पुत्री नेहा (23) की शादी बीते साल 25 अप्रैल को टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद निवासी युवक के साथ हुई थी। बृहस्पतिवार की सुबह नेहा का शव ग्रामीणों ने छप्पर में दुपट्टे के फंदे से लटकता देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना पहुंचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। विवाहिता के ससुराल से पति समेत सभी लोग भाग गए। मृतका के पिता ने दामाद नीरज समेत ससुरालीजनोें पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ संतोष सिंह ने मौका-मुआयना किया।
इनसेट
पिता ने कहा अगर विदा कर देते तो जीवित होती
मृतका के पिता अशोक ने बताया कि उनका दामाद नशे का आदी है। वह पुत्री के साथ मारपीट करता था। बुधवार को वह नेहा को विदा कराने के लिए गए थे, लेकिन ससुरालीजनों ने विदा नहीं किया। इसपर उन्होंनें गोपामऊ पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रांत लोगों ने सुलह समझौता कराया था। कहा अगर बिटिया को विदा कर देते तो शायद वह जीवित होती।