{"_id":"681cee497b1d9cda7a0a6231","slug":"suspicion-deepens-on-close-relative-in-murder-of-woman-hardoi-news-c-213-1-hra1006-130962-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: महिला की हत्या में करीबी पर गहराया शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: महिला की हत्या में करीबी पर गहराया शक
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Thu, 08 May 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फॉलोअप
बाग में महिला का मिला था शव, पति को भी किया था घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। बाग में पत्नी की हत्या कर पति को घायल करने के मामले में पुलिस की जांच की सुई परिवार के करीबी के इर्दगिर्द ही घूम रही है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के सिर पर चोट के घहरे निशान आए हैं।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ नगर के मोहल्ला बंजारा निवासी बिट्टो का शव आग की बगिया में घायल पति लालाराम के साथ मिला था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल पर जाकर मृतका के ससुर श्रीकृ़ष्ण से पूछताछ की थी।
बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण ने बहू की हत्या व पुत्र को घायल करने वाले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। घायल लालाराम का इलाज लखनऊ में चल रहा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की शक की सुई परिवार के करीबी पर ही घूम रही है। पुलिस परिवार के आपसी रिश्तों को खंगालकर जांच को अंतिम रूप देने के कगार पर है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्कंडेय प्रकाश सिंह ने बताया मृतका के ससुर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
इनसेट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरी चोंटों से हड्डियां टूटने से मौत
मृतका बिट्टो का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी में किया। रिपोर्ट में सिर पर किसी भारी चीज से वार के चार निशान पाए गए हैं। छाती पर भी चोट का निशान मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भारी चीज से वार होने के बाद सिर की हड्डियां टूटना मौत की वजह बताई गई।
विज्ञापन
Trending Videos
बाग में महिला का मिला था शव, पति को भी किया था घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। बाग में पत्नी की हत्या कर पति को घायल करने के मामले में पुलिस की जांच की सुई परिवार के करीबी के इर्दगिर्द ही घूम रही है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के सिर पर चोट के घहरे निशान आए हैं।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ नगर के मोहल्ला बंजारा निवासी बिट्टो का शव आग की बगिया में घायल पति लालाराम के साथ मिला था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल पर जाकर मृतका के ससुर श्रीकृ़ष्ण से पूछताछ की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण ने बहू की हत्या व पुत्र को घायल करने वाले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। घायल लालाराम का इलाज लखनऊ में चल रहा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की शक की सुई परिवार के करीबी पर ही घूम रही है। पुलिस परिवार के आपसी रिश्तों को खंगालकर जांच को अंतिम रूप देने के कगार पर है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्कंडेय प्रकाश सिंह ने बताया मृतका के ससुर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
इनसेट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरी चोंटों से हड्डियां टूटने से मौत
मृतका बिट्टो का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी में किया। रिपोर्ट में सिर पर किसी भारी चीज से वार के चार निशान पाए गए हैं। छाती पर भी चोट का निशान मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भारी चीज से वार होने के बाद सिर की हड्डियां टूटना मौत की वजह बताई गई।