{"_id":"681babda27aeea714c08a537","slug":"the-sun-shone-in-the-morning-the-clouds-increased-the-humidity-in-the-afternoon-the-heat-showed-its-temper-hardoi-news-c-213-1-hra1004-130893-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सुबह खिली धूप, दोपहर बादलों ने बढ़ाई उमस, गर्मी ने दिखाए तेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सुबह खिली धूप, दोपहर बादलों ने बढ़ाई उमस, गर्मी ने दिखाए तेवर
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Thu, 08 May 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो-10- धूप में मैंगो शेक पीते लोग। संवाद
- धूप तेज होने की वजह से तापमान में दर्ज हुई बढ़त
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। मौसम में परिवर्तन से कुछ दिनों से गर्मी से राहत रही, लेकिन अब फिर से मौसम गर्म होने लगा है। बुधवार को सुबह आसमान साफ होने से तेज धूप निकली, लेकिन दाेपहर को बादल छाने और छिटपुट बूंदाबांदी से उमस बढ़ गई। उमस भरी गर्मी और तेज धूप के तेवर ने लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बीते एक सप्ताह से मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ था, गर्मी अधिक नहीं हो रही थी और धूप के तेवर ढीले पड़े हुए थे। अब मौसम में परिवर्तन होने लगा है, हालांकि अभी भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बुधवार को सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर को आसमान में बादल छा गए।
काले बादलों की वजह से बारिश सरीखे मौसम हुआ और करीब चार बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद फिर धूप निकल आई। नतीजा यह हुआ कि उमस ने लोगों को पसीना से नहला दिया। धूप की वजह से गर्मी के तेवर भी सख्त रहे। इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम वेधशाला प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होकर 37 डिग्री सेल्सियस पर और न्यूनतम तापमान आधा डिग्री बढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हवा 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली और आद्रता सुबह 71 फीसदी और शाम को 61 फीसदी हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
- धूप तेज होने की वजह से तापमान में दर्ज हुई बढ़त
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। मौसम में परिवर्तन से कुछ दिनों से गर्मी से राहत रही, लेकिन अब फिर से मौसम गर्म होने लगा है। बुधवार को सुबह आसमान साफ होने से तेज धूप निकली, लेकिन दाेपहर को बादल छाने और छिटपुट बूंदाबांदी से उमस बढ़ गई। उमस भरी गर्मी और तेज धूप के तेवर ने लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बीते एक सप्ताह से मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ था, गर्मी अधिक नहीं हो रही थी और धूप के तेवर ढीले पड़े हुए थे। अब मौसम में परिवर्तन होने लगा है, हालांकि अभी भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बुधवार को सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर को आसमान में बादल छा गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
काले बादलों की वजह से बारिश सरीखे मौसम हुआ और करीब चार बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद फिर धूप निकल आई। नतीजा यह हुआ कि उमस ने लोगों को पसीना से नहला दिया। धूप की वजह से गर्मी के तेवर भी सख्त रहे। इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम वेधशाला प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होकर 37 डिग्री सेल्सियस पर और न्यूनतम तापमान आधा डिग्री बढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हवा 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली और आद्रता सुबह 71 फीसदी और शाम को 61 फीसदी हो गई।