{"_id":"64ecdc5630af5e9e3c008056","slug":"tractor-trolley-filled-with-kanwariyas-overturned-one-dead-12-injured-hardoi-news-c-213-1-hra1003-2736-2023-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पाली। थाना क्षेत्र के रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गावं के पास फर्रुखाबाद के पंचालघाट जल लेने जा रही कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक कांवड़िया की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई, जबकि 12 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को शाहाबाद सीएचसी भर्ती कराया।
शाहाबाद कोतवाली के गढ़ेपुर गावं निवासी हरिसिंह ने बताया कि रविवार रात आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर गावं के ही करीब 50 कांवड़िया जल लेने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट के लिए रवाना हुए थे। एक ही ट्रैक्टर में दो ट्राली जुड़ी थी। रास्ते में पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर के पास रात करीब 10 बजे अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कावड़ियों में भगदड़ मच गई। ट्राली पर सवार गढेपुर निवासी पंकज (30), मुनेंद्र (25), अभिषेक प्रताप (19), सोनू (25), सौरभ (25), अन्नू (20), सुनील (23), अतुल (20), अन्नू (22) गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि दो को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।
ग्रामीणों व पुलिस ने सभी घायलों को एबुंलेंस से शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर पंकज को लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे ले जा रहे थे, रास्ते में पंकज की मौत हो गई। मुनेंद्र व सौरभ के परिजन इलाज बरेली लेकर चले गए।
जहां पर इलाज चल रहा है जबकि अभिषेक सोनू व अन्नू का इलाज शाहजहांपुर में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया घायल कांवड़ियों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को सीधा करवा दिया गया था उसके बाद शेष कांवड़िये जल भरने फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गए।
Trending Videos
पाली। थाना क्षेत्र के रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गावं के पास फर्रुखाबाद के पंचालघाट जल लेने जा रही कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक कांवड़िया की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई, जबकि 12 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को शाहाबाद सीएचसी भर्ती कराया।
शाहाबाद कोतवाली के गढ़ेपुर गावं निवासी हरिसिंह ने बताया कि रविवार रात आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर गावं के ही करीब 50 कांवड़िया जल लेने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट के लिए रवाना हुए थे। एक ही ट्रैक्टर में दो ट्राली जुड़ी थी। रास्ते में पाली-रूपापुर मार्ग पर भाहपुर के पास रात करीब 10 बजे अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कावड़ियों में भगदड़ मच गई। ट्राली पर सवार गढेपुर निवासी पंकज (30), मुनेंद्र (25), अभिषेक प्रताप (19), सोनू (25), सौरभ (25), अन्नू (20), सुनील (23), अतुल (20), अन्नू (22) गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि दो को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।
ग्रामीणों व पुलिस ने सभी घायलों को एबुंलेंस से शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर पंकज को लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे ले जा रहे थे, रास्ते में पंकज की मौत हो गई। मुनेंद्र व सौरभ के परिजन इलाज बरेली लेकर चले गए।
जहां पर इलाज चल रहा है जबकि अभिषेक सोनू व अन्नू का इलाज शाहजहांपुर में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया घायल कांवड़ियों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को सीधा करवा दिया गया था उसके बाद शेष कांवड़िये जल भरने फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गए।