{"_id":"68c5b63e524709f9e406eb45","slug":"two-arrested-for-raping-a-student-after-calling-her-on-the-pretext-of-giving-her-a-birthday-party-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-137329-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाकर छात्रा से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाकर छात्रा से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
हरदोई। जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने कक्षा आठ की छात्रा के साथ दो दोस्तों ने दुष्कर्म किया। घटना के 11 दिन बाद तक छात्रा घटना को छिपाए रही। उसके व्यवहार में परिवर्तन देख परिजनों ने पूछताछ की तो घटना का पता चला। शुक्रवार को छात्रा के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
शहर के एक मोहल्ला निवासी शख्स ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी पुत्री (12) कक्षा आठ की छात्रा है। उनके मकान के सामने हरपालपुर काेतवाली क्षेत्र के पलिया गांव निवासी रुस्तम और प्रियांशु किराये के कमरे में रहते हैं। आमने-सामने मकान होने के कारण छात्रा और आरोपियों के बीच सामान्य बातचीत होती रहती थी। पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त को छात्रा का जन्मदिन था।
30 अगस्त को रुस्तम और प्रियांशु ने छात्रा की दादी के फोन पर छात्रा से बात की। जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाया और वहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर अपने दोस्त के खाली पड़े मकान में ले गए। छात्रा का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार को मिली थी। घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Trending Videos
शहर के एक मोहल्ला निवासी शख्स ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी पुत्री (12) कक्षा आठ की छात्रा है। उनके मकान के सामने हरपालपुर काेतवाली क्षेत्र के पलिया गांव निवासी रुस्तम और प्रियांशु किराये के कमरे में रहते हैं। आमने-सामने मकान होने के कारण छात्रा और आरोपियों के बीच सामान्य बातचीत होती रहती थी। पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त को छात्रा का जन्मदिन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 अगस्त को रुस्तम और प्रियांशु ने छात्रा की दादी के फोन पर छात्रा से बात की। जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाया और वहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर अपने दोस्त के खाली पड़े मकान में ले गए। छात्रा का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार को मिली थी। घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।