{"_id":"695175b010697f7f41015603","slug":"two-bridges-will-be-built-over-the-bhainsta-river-at-a-cost-of-rs-229-crore-hardoi-news-c-213-1-hra1001-142511-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: 2.29 करोड़ रुपये से बनेंगे भैंसटा नदी पर दो पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: 2.29 करोड़ रुपये से बनेंगे भैंसटा नदी पर दो पुल
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। शासन ने भैंसटा नदी पर उमरसेड़ा और बंदरहा से सहिजना संपर्क मार्ग पर पुल बनवाए जाने के लिए स्वीकृति दी है। दोनाें पुल बनवाए जाने पर करीब 2.29 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए जाएंगे। पुल बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग की तरफ से मार्गों को बनवाए जाने के साथ ही क्षतिग्रस्त और आवागमन लायक नहीं रह गए पुल-पुलिया को भी बनवाए जाने की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। शासन ने लोक निर्माण विभाग की तरफ से भेजी गई कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति और रुपये भी देने शुरू कर दिए हैं। शासन की तरफ से दी गई स्वीकृति के संबंध में अनु सचिव शिव कुमार ने पत्र भी जारी किया है। अनुसचिव ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाए जाने के विकास खंड हरियावां में पिहानी-चपरतला मार्ग से कुईया-उमरसेड़ा मार्ग पर क्षतिग्रस्त भैंसटा नदी और बंदरहा-सहिजना मार्ग पर आरसीसी पुल बनवाए जाएंगे।
शासन ने बंदरहा-सहिजना मार्ग पर आरसीसी पुल को बनवाए जाने के लिए 1 करोड़ 9 लाख 49 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें काम कराए जाने के लिए 54 लाख 74 हजार रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। वहीं, कुईया-उमरसेड़ा मार्ग पर भैंसटा नदी पर आरसीसी पुल बनवाए जाने के लिए 1 करोड़ 19 लाख 62 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 59.81 लाख रुपये भी दे दिए हैं।
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग की तरफ से मार्गों को बनवाए जाने के साथ ही क्षतिग्रस्त और आवागमन लायक नहीं रह गए पुल-पुलिया को भी बनवाए जाने की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। शासन ने लोक निर्माण विभाग की तरफ से भेजी गई कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति और रुपये भी देने शुरू कर दिए हैं। शासन की तरफ से दी गई स्वीकृति के संबंध में अनु सचिव शिव कुमार ने पत्र भी जारी किया है। अनुसचिव ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाए जाने के विकास खंड हरियावां में पिहानी-चपरतला मार्ग से कुईया-उमरसेड़ा मार्ग पर क्षतिग्रस्त भैंसटा नदी और बंदरहा-सहिजना मार्ग पर आरसीसी पुल बनवाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन ने बंदरहा-सहिजना मार्ग पर आरसीसी पुल को बनवाए जाने के लिए 1 करोड़ 9 लाख 49 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें काम कराए जाने के लिए 54 लाख 74 हजार रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। वहीं, कुईया-उमरसेड़ा मार्ग पर भैंसटा नदी पर आरसीसी पुल बनवाए जाने के लिए 1 करोड़ 19 लाख 62 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 59.81 लाख रुपये भी दे दिए हैं।
