{"_id":"695175c86603260eed08a2bc","slug":"woman-dies-under-suspicious-circumstances-husband-accused-hardoi-news-c-213-1-hra1006-142509-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति पर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति पर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के कटैयापुरवा में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। देर शाम मौके पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने पुलिस को सूचना दी।
पति का दावा है कि बीमारी के कारण मौत हुई है। भाई का आरोप है कि तीन बेटियां होने की वजह से बहनोई विवाहिता को परेशान करता था। इलाज में भी लापरवाही की, जिससे उसकी मौत हो गई।
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम सहरी निवासी जयचंद ने पुत्री अनामिका (28) की शादी 28 मई 2017 को मझिला थाना क्षेत्र के कटैयापुरवा निवासी ओमपाल से थी। ओमपाल दिल्ली में एक पंखा फैक्टरी में काम करता है। अनामिका के छोटे भाई वीर वैतास के मुताबिक, अनामिका की तीन पुत्रियां हैं।
पुत्र न होने से ओमपाल अनामिका को परेशान करता था। तीन साल से अनामिका बीमार थीं। उनका इलाज लखनऊ से चल रहा था। उनके इलाज में ओमपाल लापरवाही बरत रहा था। पत्नी के बीमार होने के बावजूद वह इन दिनों दिल्ली में ही था। शनिवार सुबह अनामिका की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उनको अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे।
इस दौरान अनामिका ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में काम कर रहे पति और नोएडा में काम कर रहे अनामिका के भाई वीर वैतास और राजन को सूचना दी गई। देर शाम तक तीनों गांव पहुंचे। राजन ने घटना के हालात पर संदेह जताया। पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के कटैयापुरवा में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। देर शाम मौके पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने पुलिस को सूचना दी।
पति का दावा है कि बीमारी के कारण मौत हुई है। भाई का आरोप है कि तीन बेटियां होने की वजह से बहनोई विवाहिता को परेशान करता था। इलाज में भी लापरवाही की, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम सहरी निवासी जयचंद ने पुत्री अनामिका (28) की शादी 28 मई 2017 को मझिला थाना क्षेत्र के कटैयापुरवा निवासी ओमपाल से थी। ओमपाल दिल्ली में एक पंखा फैक्टरी में काम करता है। अनामिका के छोटे भाई वीर वैतास के मुताबिक, अनामिका की तीन पुत्रियां हैं।
पुत्र न होने से ओमपाल अनामिका को परेशान करता था। तीन साल से अनामिका बीमार थीं। उनका इलाज लखनऊ से चल रहा था। उनके इलाज में ओमपाल लापरवाही बरत रहा था। पत्नी के बीमार होने के बावजूद वह इन दिनों दिल्ली में ही था। शनिवार सुबह अनामिका की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उनको अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे।
इस दौरान अनामिका ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में काम कर रहे पति और नोएडा में काम कर रहे अनामिका के भाई वीर वैतास और राजन को सूचना दी गई। देर शाम तक तीनों गांव पहुंचे। राजन ने घटना के हालात पर संदेह जताया। पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
