सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Young man killed his wife by slitting her throat with an axe in Hardoi

पत्नी की गर्दन काटकर ली जान: रात में इस बात पर आग बबूला हुआ पति... कुल्हाड़ी से मारा; बर्बरता देख चीखे बच्चे

संवाद न्यूज एजेंसी, भरावन (हरदोई) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 12 Sep 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार

मां को बचाने दौड़ी बड़ी पुत्री रेशमा (13) पर भी रामसनेही ने गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान उसका पुत्र अरुण (8) चीखने लगा। रामसनेही ने उसका मुंह दबा दिया।

Young man killed his wife by slitting her throat with an axe in Hardoi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में चरित्र पर शक के चलते एक युवक ने बुधवार रात चारपाई पर लेटी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना में मां को बचाने आई पुत्री की गर्दन पर चाकू मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसको पहले सीएचसी फिर लखनऊ ले जाया गया। पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

loader
Trending Videos

अतरौली थाना क्षेत्र के भीखपुर अइमा के मजरा सिकरी निवासी रामसनेही (42) खेती करता है। वह डलिया बनाकर भी बेचता है, जिसमें उसकी पत्नी वेदना (36) सहयोग करती थी। मृतका के चचेरे जेठ रामनरेश ने बताया कि रामसनेही अपनी पत्नी पर शक करता था। बुधवार सुबह रामसनेही की वेदना से कहासुनी हुई थी। इस पर वेदना को उसने पीट दिया जिससे नाराज होकर वह अपने मायके पश्चिम बंगाल जाने के लिए घर से निकली थी। उसके पीछे-पीछे जाकर रामसनेही उसको समझा कर गांव के गलियारे से घर वापस ले आया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रात 10 बजे रामसनेही पत्नी और बच्चों के साथ मकान में आराम कर रहा था। इस दौरान पत्नी के साथ फिर कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि रामसनेही आग बबूला हो गया। उसने कुल्हाड़ी से वेदना के गले पर वार करके उसको लहूलुहान कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मां को बचाने दौड़ी बड़ी पुत्री रेशमा (13) पर भी रामसनेही ने गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान उसका पुत्र अरुण (8) चीखने लगा। रामसनेही ने उसका मुंह दबा दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। पुलिस ने मां और उसकी पुत्री को सीएचसी भरावन पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने वेदना को मृत घोषित कर दिया। रेशमा की गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

सीओ संतोष कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना को अंजाम देकर कुल्हाड़ी के साथ टहल रहे रामसनेही को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। मृतका के परिवार में पति, तीन पुत्री रेशमा, माही, काजल, दो पुत्र अरुण और रिंकू हैं। सीओ ने बताया कि घटना के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मृतका के चचेरे जेठ रामनरेश की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जमीन बेचकर हत्या आरोपी ने की थी वेदना से दूसरी शादी
मृतका के चचेरे देवर शंभूदयाल ने बताया कि 18 साल पहले रामसनेही की पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। दूसरी शादी करने के लिए उसने अपनी कुछ जमीन बेची थी। रामसनेही 25 हजार रुपये लेकर पश्चिम बंगाल गया था। वहां वेदना से शादी करके वह गांव आया था।

हत्या आरोपी के हाथ बांधकर पुलिस के हवाले किया
पत्नी की हत्या करके बेखौफ रामसनेही कुल्हाड़ी लेकर गांव में टहलता दिखा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ बांध दिए। ग्रामीणों ने रामसनेही को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed